scriptक्लच टूटने पर भी नहीं थमेगी रफ्तार, इस ट्रिक से आसानी से चला पाएंगे बाइक | apply this trick to ride ur bike without clutch wire | Patrika News

क्लच टूटने पर भी नहीं थमेगी रफ्तार, इस ट्रिक से आसानी से चला पाएंगे बाइक

locationनई दिल्लीPublished: Jun 16, 2018 11:52:22 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

बीच रास्ते मेंं अगर अचानक आपकी बाइक का क्लच वायर टूट जाने पर भी अगर आपकी गाड़ी स्मीदली चलती रहे तो, चौंकिए नहीं ऐसा संभव है।

biker

क्लच टूटने पर भी नहीं थमेगी रफ्तार, इस ट्रिक से आसानी से चला पाएंगे बाइक

नई दिल्ली: हर बाइकर की जिंदगी में कभी न कभी ऐसा जरूर होता है कि सफर के बीच में क्लच टूट जाएगा। ऐसे में मकैनिक की तलाश में कई किमी तक गाड़ी को धक्का मारकर ले जाने के सिवाय कोई ऑप्शन नहीं होता है। खैर अगर आपके साथ कभी ऐसा हुआ है तो आप आसानी से समझ सकते हैं कि ये स्थिति कितनी दुखदायी होती है। इसीलिए जरूरी है कि आपको बाइक केो बारे में कुछ ऐसी बातें पता हो कि आप बिना क्लच के भी अपनी बाइक चला सकें। दरअसल बिना क्लच के मोटरसाइकिल चलाई जा सकती है इसके लिए कुछ बेहद स्मार्ट ट्रिक हैं।
नए अवतार में नजर आएगी ऑल्टो, फीचर्स और माइलेज जानकर इंतजार करना होगा मुश्किल

सबसे पहले जैसे ही क्लच टूटे तो गाड़ी को खड़ी करके उसे न्यूट्ल पर डाल लें। इसके बाद गाड़ी पर आराम से बैठकर गाड़ी स्टार्ट करके अपना बैलेंस बनाएं, और गाड़ी को पहले गियर पर डालें। इससे गाड़ी मूव करने लगेगी।
जैसे ही बाइक को शिफ्ट करें हल्का सा उसे रेव भी दे दें जिससे बाइक को मूवमेंट मिलनी शुरू हो जाएगी और आप आगे बढ़ना शुरू कर देंगे। अगर आप रेव नहीं देंगे तो गाड़ी फिर से बंद हो सकती है। लेकिन जब आप दूसरे गियर में बाइक को डालेंगे तो झटका लगेगा। ऐसे में हमेशा अपने दिमाग में इस बात को रखें कि आपकी बाइक में अभी क्लच नहीं है, आप उसे डायरेक्ट ऑपरेट कर रहे हैं।
अकेले सफर करने वालों के लिए वरदान है hyundai की ये कार, नहीं होने देती अकेलेपन का अहसास

biker
इसके अलावा एक बात का ध्यान रखें कि गा़ड़ी को 30-35 की स्पीड से ज्यादा न बढ़ाए, क्योंकि यहां पर आपको गियर शिफ्ट नहीं कर पाएंगे इसलिए गाड़ी को ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाके में लेकर न जाएं।मकैनिक के पास पहुंचने तक बाइक को इसी तरह से चलाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो