scriptMaruti Suzuki teams up with Toyota to launch new Creta rival SUV cars | Maruti Suzuki और Toyota ने मिलाया हाथ, Creta को टक्कर देने के लिए भारत में लॉन्च करेंगी नई मिड-साइज़ SUV गाड़ियां | Patrika News

Maruti Suzuki और Toyota ने मिलाया हाथ, Creta को टक्कर देने के लिए भारत में लॉन्च करेंगी नई मिड-साइज़ SUV गाड़ियां

locationनई दिल्लीPublished: Jan 13, 2022 01:37:31 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

मारुति सुज़ुकी जल्द ही भारत में नई मिड-साइज़ एसयूवी गाड़ियों को पेश करने वाली है। कंपनी इसके ज़रिए हुंडई की लोकप्रिय मिड-साइज़ एसयूवी Creta को टक्कर देना चाहती है।

new_maruti_suzuki_suv.jpeg
Representational Picture: New Maruti Suzuki-Toyota SUV

मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट भारतीय कार मार्केट में बहुत ही लोकप्रिय सेगमेंट हैं। छोटी एसयूवी गाड़ियों से साइज़ में बड़ी होने और ज़्यादा फीचर्स से लैस होने और बड़ी एसयूवी गाड़ियों से कीमत में कम होने के कारण देश में मिड-साइज़ एसयूवी गाड़ियों को पसंद किया जाता है। यूं तो मार्केट में कई मिड-साइज़ एसयूवी गाड़ियां उपलब्ध हैं, पर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) इस सेगमेंट की फ्रंट रनर मानी जाती है। 2015 में लॉन्च होने से लेकर अब तक इस कार का देश में जलवा बरकरार है। इसी के चलते देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने भी कुछ साल पहले अपनी मिड-साइज़ एसयूवी कार एस-क्रॉस (S-Cross) लॉन्च की थी, पर इसे कुछ उतना अच्छा रेस्पॉन्स। अब कंपनी क्रेटा को टक्कर देने के लिए टोयोटा (Toyota) के साथ मिलकर देश में नई मिड-साइज़ एसयूवी गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.