scriptMaserati Granturismo हुई लॉन्च, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान | Maserati Granturismo Super car Launched | Patrika News

Maserati Granturismo हुई लॉन्च, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

locationनई दिल्लीPublished: Oct 13, 2018 03:58:21 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

मासेराती ने अपनी बेहतरीन कार ग्रैनटूरिज्मो ( Maserati Granturismo ) लॉन्च की है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इनके फीचर्स।

Maserati Granturismo

Maserati Granturismo हुई लॉन्च, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

इटली की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी मासेराती ने अपनी बेहतरीन कार ग्रैनटूरिज्मो लॉन्च की है। पूरी दुनिया में इसकी कारों को पहले से काफी पसंद किया जाता है और अब नए वेरिएंट से इसकी बिक्री बढ़ सकती है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इनके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- सुपरस्टार शाहरुख खान चलाते हैं ये साधारण सी बाइक, जानें और सितारों के पास हैं कौन सी Bikes

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो ग्रैनटूरिज्मो में 4.7 लीटर नैचरली अस्पायर्ड v8 इंजन दिया गया है जो कि 460 बीएचपी की पावर और 520 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस ये कार काफी ज्यादा दमदार है। मासेराटी ग्रैन टूरिज्मो को दो अलग-अलग वेरिएंट्स स्पोर्ट और एमसी में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें- अब भूल जाइए माइलेज की टेंशन, मारुती सुजुकी इलेक्ट्रिक वैगनआर की टेस्टिंग हुई शुरू

लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात की जाए तो इस कार के फ्रंट में शॉर्कनोज हेक्सागोनल ग्रिल, अल्फाईरी कॉन्सेप्ट, 3डी इफेक्ट, एयर डक्ट्स, एयरोडाइनैमिक 0.32, स्टाइलिश बंपर, लिप स्पॉइलर, ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप, कार्बन फाइबर फिनिश, सेंट्रल कंसोल, हाइटेक सीट्स, हेडरेस्ट्स इंटेग्रेटिड, 8.4 ईंच, नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो स्मार्टफोन, मिरर फंक्शन, डबल डायल क्लॉक, हरमन कैरडॉन प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसी चीजें दी गई हैं।

ये भी पढ़ें- ये थी भारत की पहली कार, जानें कौन था इसका मालिक…

कीमत
कीमत की बात की जाए तो ग्रैनटूरिज्मो की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.25 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें- नए अवतार में आई Volkswagen की ये तीन कारें, सुपरकारों को मिलेगी कड़ी टक्कर

इन कारों से होगा मुकाबला
लॉन्चिंग के बाद इस कार का मुकाबला निसान जीटी-आर और पोर्शे 911 टर्बो जैसी कारों से हो सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो