कार

MG ने जारी किया नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर वीडियो, इस साल होगी पेश, मिलेगी 400km तक की ड्राइविंग रेंज

MG Z4 में 61.1KWH की बैटरी का प्रयोग किया जाएगा, वहीं रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को 400km तक की रेंज देने के लिए तैयार किया गया है।

नई दिल्लीFeb 24, 2022 / 10:11 am

Bhavana Chaudhary

MG EV Teaser

MG Electric Car Teaser: ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स देश के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में MG ZS के लिए जानी जाती है, वहीं अब खबर है, कि कंपनी ईवी लाइनअप में विस्तार करने पर विचार कर रही है, और इस दिशा में एक इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया है, नए टीजर में पूरी तरह से कवर एक कार दिखाई दे रही है, हालांकि वीडियो में इसके बारे में कुछ जानकारी भी साझा की गई है।

 

इस साल करेगी डेब्यू

रिपोर्ट है, कि कंपनी की यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार MG 4 के नाम से जानी जाएगी। टीजर वीडियो में एक ऑरेंज कलर की कार के फ्रंट फेंडर और रियर के साथ ओआरवीएम व एलॉय व्हील दिखाई दे रहे हैं। एमजी (Codename: Z4) की कुल लंबाई करीब 4,300mm है, और इसे कंपनी इस साल के अंत तक पेश कर सकती है।

https://twitter.com/hashtag/MGElectricforAll?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


कंपनी ने लिखा ये कैप्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए एमजी ने कैप्शन दिया “MG के एक बिल्कुल नए 100% इलेक्ट्रिक वाहन का यूके प्रीमियर इस साल Q4 में सेट किया गया है। वाहन की लंबाई 4,300 मिमी है और इसे यूके के उपभोक्ता को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। इस सुंदरता पर एक नज़र डालें और बने रहें.”

 

 

ये भी पढ़ें : Kia EV6: किआ ने इलेक्ट्रिक कार के लिए दायर किया ट्रेडमार्क, बन सकती है देश की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार




बैटरी, पॉवर और रेंज पर अपडेट

 

यानी इस कार को खासतौर पर यूके के ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, लेकिन भारतीय बाजार में Z4 लॉन्च होगी या नहीं इस बात की कोई जानकारी नहीं है। MG Z4 में 61.1Kwh की बैटरी का प्रयोग किया जाएगा, जो 115hp की पॉवर 260nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को 400किमी तक की रेंज देने के लिए तैयार किया गया है।



ये भी पढ़ें :2022 Maruti Baleno को नहीं पड़ेगी खरीदनें की जरूरत, बिना डाउनपेमेंट में मंथली EMI पर ला सकते हैं घर, जानें कितनी चुकानी होगी कीमत

 

Home / Automobile / Car / MG ने जारी किया नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर वीडियो, इस साल होगी पेश, मिलेगी 400km तक की ड्राइविंग रेंज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.