scriptWinter Car Care: सर्दी में आपकी कार नहीं देगी धोखा! बस इन 5 बातों को न करें नज़रअंदाज | Top 5 ways to prepare your car for winter seasons | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Winter Car Care: सर्दी में आपकी कार नहीं देगी धोखा! बस इन 5 बातों को न करें नज़रअंदाज

Winter Car Care: आप इस सर्दी के मौसम में अपनी कार को दुरस्त रखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहें हैं , जिनकी मदद से आप अपनी कार की देखभाल अच्छे तरीके से कर सकते हैं, और आपकी कार भी बीच रास्ते आपको धोखा नहीं देगी!
 

नई दिल्लीNov 25, 2022 / 02:18 pm

Bani Kalra

winter_car_care.jpg
Winter Car Care: सर्दी शुरू हो चुकी है और आने वाले समय यानि दिसंबर और जनवरी के महीने में ये और अधिक बढ़ेगी। ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपने साथ-साथ अपनी कार का भी ख़ास ध्यान रखें। आमतौर पर देखा जाता है कि सर्दी के मौसम में गाड़ियां स्टार्ट होने में काफी दिक्कत करती हैं और बढ़ती ठंड में फॉग की समस्या भी होती है जिससे ड्राइव करने में भी कई बार मुश्किल होती है।आप इस सर्दी के मौसम में अपनी कार को दुरस्त रखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहें हैं , जिनकी मदद से आप अपनी कार की देखभाल अच्छे तरीके से कर सकते हैं।

इंजन ऑयल की जांच करें

किसी भी कार की अच्छी परफॉरमेंस के लिए इंजन ऑयल सही होने बेहद जरूरी है। इसके लिए आप अपनी कार का इंजन ऑयल चेक करवा लें और अगर काला पड़ गया हो तो उसे चेंज करवा लें। अगर जरूरत पड़े तो इसके साथ ही ऑयल फ़िल्टर भी नया लगवा लें। मकैनिक से इंजन की बेल्ट और हौज चैक करवाना न भूलें।

खराब टायर्स बदल लें

कार के इंजन के साथ-साथ टायर्स का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। अगर आपकी कार के टायर घिस चुके हैं तो उसे तुरंत चेंज करवाए,क्योंकि सर्दी में फॉग की वजह से सड़कें गीली हो जाती है जिससे आपके कार के घिसे हुए टायर की ग्रिप नहीं होती और उनके स्किड होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ ही कार के टायर में एयर प्रेशर भी सही मात्रा में बनाए रखना भी जरूरी होता है।

बैटरी करें चेक

कई बार देखने में आता कि बैटरी जब कई साल पुरानी हो जाती है तो उसमें काफी दिक्कतें आने लगती है। वैसे भी सर्दी के मौसम में बैटरी पर सबसे ज़्यादा असर पड़ता है। इसके लिए बैटरी को मकैनिक से चेक करवा लें या अगर पुरानी हो गई है तो बदलवा लें। इसके अलावा बैटरी के टर्मिनल पर कई बार सफ़ेद-पीला पाउडर जमा हो जाता है तो उसे ब्रश से क्लीन करें और ग्रीस का इस्तेमाल न करें।

यह भी पढ़ें: फुल चार्ज में 307 km दौड़ने वाली सुपर स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च

 

फॉग लाइट के हैं फायदे

सर्दी में फॉग की काफी समस्या होती है इसके लिए आप अपनी कार में फॉग लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं,जिससे आपको ड्राइव करने में दिक्कत नहीं होगी। इसके साथ ही हाई बीम पर ड्राइव करने से बचे क्योंकि ऐसे में सामने से आने वाली कार को क्लियर दिखाई नहीं देता और एक्सीडेंट होने के चांस भी बढ़ जाते हैं।

वाइपर्स का ठीक से काम करना है जरूरी

सर्दी में जब फॉग आपके कार की विंडस्क्रीन को कवर करता है तब कार चलने में दिक्कत होती है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी कार के विपर्स को भी चेक करें और अगर विपर्स के ब्लेड घिस गए हैं तो उन्हें चेंज करवा लें ताकि आपको सर्दी में कार चलने में समस्या न हो।

 

 

Home / Automobile / Winter Car Care: सर्दी में आपकी कार नहीं देगी धोखा! बस इन 5 बातों को न करें नज़रअंदाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो