scriptUltraviolette F77: फुल चार्ज में 307 km दौड़ने वाली सुपर स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, कीमत कर देगी हैरान | Ultraviolette Launches F77Electric Motorcycle run 307km in single char | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Ultraviolette F77: फुल चार्ज में 307 km दौड़ने वाली सुपर स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, कीमत कर देगी हैरान

Ultraviollete ने भारत की पहली सुपर स्पोर्ट्स मोटरसाइकल F77 Electric Motorcycle को लॉन्च कर दिया है। भारत में Ultraviollete F77 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 3.80 लाख रुपये से शुरू है। 10,000 रुपये की टोकन राशि देकर आप इस बाइक को बुक कर सकते हैं, लेकिन इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी।

नई दिल्लीNov 25, 2022 / 10:05 am

Bani Kalra

ultraviolette_ev.jpg

Ultraviollete F77 Electric Motorcycle: भारत में अब हाई स्पीड और ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स के लॉन्च होने का सिलसिला तेज होने लगा है। Ultraviollete ने भारत की पहली सुपर स्पोर्ट्स मोटरसाइकल F77 Electric Motorcycle को लॉन्च कर दिया है। भारत में Ultraviollete F77 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 3.80 लाख रुपये से शुरू है।

10,000 रुपये की टोकन राशि देकर आप इस बाइक को बुक कर सकते हैं, लेकिन इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी। Ultraviollete F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल 3 वेरिएंट्स में उतारा गया है, जिनमें F77 Original, F77 Recon और F77 Limited Edition शामिल हैं। कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि ये भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक है…

कीमत और वेरिएंट्स (एक्स-शोरूम)

Ultraviollete F77 Original: 3.80 लाख रुपये

Ultraviollete F77 Recon: 4.55 लाख रुपये

Ultraviollete F77 Limited Edition. 5.50 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक की तस्वीर हुई लीक! जानें कब होगी लॉन्च


Ultraviolette F77 के फीचर्स

Ultraviollete F77 Original वेरिएंट में 7.1kWh बैटरी पैक दिया है जोकि 36.2bhp की पावर और 85Nm का टॉर्क देता है। सिंगल चार्ज में यह वर्जन 206 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इसकी टॉप स्पीड 140kmph है। 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावा Ultraviolette F77 Recon वेरिएंट में 38.8bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 147kmph की है।

जबकि Ultraviolette F77 Limited Edition में 10.3kWh बैटरी पैक दिया है जोकि अबतक का सबसे बड़ा भी है। यह 40.5bhp की मैक्सिमम पावर और 100Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सिंगल चार्ज में यह बाइक 307km की रेंज देगी। 7.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Home / Automobile / Ultraviolette F77: फुल चार्ज में 307 km दौड़ने वाली सुपर स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, कीमत कर देगी हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो