scriptभोपाल, जयपुर, चंड़ीगढ़, वाराणसी, श्रीनगर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी , 24 घंटे के लिए अलर्ट | 'Bhopal Airport' received bomb threat | Patrika News
भोपाल

भोपाल, जयपुर, चंड़ीगढ़, वाराणसी, श्रीनगर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी , 24 घंटे के लिए अलर्ट

कोलकाता और जयपुर एयरपोर्ट को भी दो दिन पहले मिली धमकी ….

भोपालApr 30, 2024 / 09:34 am

Ashtha Awasthi

Bhopal Airport
भोपाल। राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी को मिले ई-मेल के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस ई-मेल में भोपाल के साथ ही देश के कई अन्य बड़े एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने का जिक्र है। ई-मेल मिलते ही सुरक्षा मैन्युअल लागू करते हुए सभी एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट को सील कर जांच की। एयरपोर्ट प्रबंधन ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद यह धमकी फर्जी पाई है। सुरक्षा की दृष्टि से अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट किया गया है। पुलिस को शक है कि फर्जी ई-मेल दहशत फैलाने के इरादे से भेजे गए। दो दिन पहले कोलकाता जयपुर समेत देश के कई एयरपोर्ट को भी इसी तरह के ई-मेल मिले थे।

दर्ज कराई एफआइआर

गांधीनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज करायी गई है। मेल भेजने वालों ने एक एयरक्राफ्ट में बम होने की जानकारी दी थी।
भोपाल के पुलिस उपायुक्त (जोन-चार) सुंदर सिंह कनेश ने कहा, ‘भोपाल एयरपोर्ट के अधिकारियों की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 507 (आपराधिक धमकी) और विमान (सुरक्षा) नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘मामला गांधी नगर थाने में दर्ज किया गया. धमकी भरे ई-मेल भेजने में शामिल लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.’

इनको भी धमकी

भोपाल के साथ ही जयपुर, चंड़ीगढ़, वाराणसी, श्रीनगर सहित अन्य के नाम शामिल थे। पुलिस और साइबर एजेंसी मेल की जांच कर रही है कि यह कहां से आया था।

Hindi News/ Bhopal / भोपाल, जयपुर, चंड़ीगढ़, वाराणसी, श्रीनगर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी , 24 घंटे के लिए अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो