scriptफॉक्सवेगन ने एमिशन इशू के चलते वापस बुलाई 3877 वेंटो कारें | Volkswagen Vento recalled in India over emission issue | Patrika News
कार

फॉक्सवेगन ने एमिशन इशू के चलते वापस बुलाई 3877 वेंटो कारें

फॉक्सवेगन वेंटो कार के 1.5 सीसी डीजल इंजन मॉडल्स को किया गया है रिकॉल

Apr 01, 2016 / 04:02 pm

Anil Kumar

Volkswagen Vento

Volkswagen Vento

नई दिल्ली। जर्मन कार निर्माता फॉक्सवेगन ने भारत में अपनी 3877 वेंटो सेडान कारों को रिकॉल किया है। कंपनी ने इन कारों को एमिशन इशू की वजह से वापस बुलाया है। फॉक्सवेगन ने वेंटो का 1.5 लीटर डीजल मॉडल रिकॉल किया है। इसके अलावा कंपनी ने ऐसे ही एमिशन वाली अन्य वेंटो कारों को भी बेचने से रोक दिया है।

फॉक्सवेगन वेंटो में ये है एमिशन इशू
Vento की रिकॉल की गई ये सभी 3877 ईकाइयां 1.5 लीटर डीजल इंजन और मेनुअल गियरबॉक्स के साथ आ आई थी। अब इनमें कार्बन मोनोऑक्साइड उत्सजर्न को कम करने के लिए रिकॉल किया गया है। कंपनी ने इन्हें ऑटोमोटिव रिसर्च एसोशिएसन ऑफ इंडिया (एआरएआई) के टेस्ट के बाद रिकॉल किया है।


कंपनी ठीक करके देगी कमी
Volkswagen India ने कहा कि वापस Recall की गई इन सभी वेंटो कारों में एमिशन संबंधी समस्याओं को कंपनी द्वारा ठीक करके दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने कहा कि भारत में उपलब्ध कराई गई इन वेंटो कारों में इसकी पेरेंट कंपनी की वैश्विक स्तर पर कारों में पाई गई चीट डिवाइस जैसी समस्या नहीं हैं।

Home / Automobile / Car / फॉक्सवेगन ने एमिशन इशू के चलते वापस बुलाई 3877 वेंटो कारें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो