scriptएस्टन मार्टिन ने पेश की Vantage Roadster, इसमें लगी है दुनिया की सबसे तेज़ कन्वर्टिबल रूफ | Aston Martin Vantage Roadster Has World's Fastest Convertible Roof | Patrika News
कार रिव्‍यूज

एस्टन मार्टिन ने पेश की Vantage Roadster, इसमें लगी है दुनिया की सबसे तेज़ कन्वर्टिबल रूफ

एस्टन मार्टिन की इस कार में 4-लीटर का ट्विन-टर्बो इंजन दिया गया है जो 503 बीएचपी की जबरदस्त पावर और 685Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Feb 12, 2020 / 03:27 pm

Vineet Singh

Vantage Roadster

Vantage Roadster

नई दिल्ली: एस्टन मार्टिन ( Aston Martin ) ने नए कम कीमत Vantage Roadster को अनवील कर दिया है। अब यह कार एस्टन मार्टिन पोर्टफोलियो में वैंटेज कूप के साथ शामिल हो गई है, जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था। इस मॉडल को बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है जो पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली और स्टाइलिश है। एस्टन मार्टिन की इस कार में 4-लीटर का ट्विन-टर्बो इंजन दिया गया है जो 503 बीएचपी की जबरदस्त पावर और 685Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। V8 इंजन के साथ अब ये कार 3.7 सेकंड में 0-98 किमी प्रति घंटे का स्प्रिंट कर सकता है। इस कार की टॉप स्पीड 306 किमी प्रति घंटा है।

Mahindra ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश की XUV300 स्पोर्ट्ज़ T-GDi

आपको बता दें कि कूप की तुलना में, रोडस्टर का वजन सिर्फ 60 किलोग्राम बढ़ाया गया है। इसके शियर पैनल, चेसिस कॉम्पोनेन्ट में बदलाव की वजह से ये कार
बेहद ही शक्तिशाली बन जाती है साथ ही इसे चलाना भी बेहद ही आसान हो जाता है।

इस कार में आपको स्पोर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक चेसिस मोड्स का एक विकल्प दिया जाता है। विशेष रूप से रोडस्टर के लिए भी ट्यून किया जाएगा – ड्राइवर इन मोड्स को अपनी जरूरत के हिसां से चुन सकता है।

Auto Expo 2020: गाड़ियों के सामने खड़े होने वाले मॉडल्स की हकीकत, घंटो खड़े रहने के लिए मिलते हैं केवल 3 से 4 हजार रुपए

आपको बता दें कि इस कार में कॉम्पैक्ट जेड-फोल्ड तकनीक के साथ कपड़े बना हुआ हुड दिया गया है। इस कार की छत को 6.7 सेकंड में उतारा जा सकता है या 6.8 सेकंड में 50 किमी प्रति घंटे की गति से उठाया जा सकता है जो इसे दुनिया में सबसे तेज़ है। वास्तव में, वैंटेज रोडस्टर की छत में किसी भी स्वचालित मोटर वाहन परिवर्तनीय प्रणाली का सबसे तेज चलने वाला सिस्टम लगाया गया है। रूफ मैकेनिज्म कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ कार के Boot स्पेस को भी कम नहीं करता है। Boot क्षमता 200 लीटर है जो एक पूर्ण आकार के गोल्फ बैग और सामान को स्टोर करना संभव बनाता है।

Home / Automobile / Car Reviews / एस्टन मार्टिन ने पेश की Vantage Roadster, इसमें लगी है दुनिया की सबसे तेज़ कन्वर्टिबल रूफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो