scriptगर्मियों में ऐसे बढ़ाएं कार का माइलेज, हर महीने होगी हज़ारों की बचत | How to Increase Car Mileage | Patrika News
कार रिव्‍यूज

गर्मियों में ऐसे बढ़ाएं कार का माइलेज, हर महीने होगी हज़ारों की बचत

अगर आप ठीक तरीके से कार नहीं चला रहे हैं तो कार का माइलेज देती। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं।

आगराApr 26, 2020 / 06:47 pm

Vineet Singh

Car Mileage Increasing Tips

Car Mileage Increasing Tips

नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में कार चलाना काफी महंगा हो जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कार गर्मियों के मौसम में कार चलाने के दौरान इन पेट्रोल डीजल की ज्यादा खपत होती है। इसके साथ ही अगर आप ठीक तरीके से कार नहीं चला रहे हैं तो कार का माइलेज देती। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं।

हल्के टायर्स

कोशिश करें कंपनी फिटेड कार टायर्स का ही इस्तेमाल करें। दरअसल यह टायर्स आपकी कार के हिसाब से तैयार किए जाते हैं और इनसे कार के इंजन पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है और इंजन ठीक तरह से काम करते हुए अच्छा खासा माइलेज दे देता है।

हैवी कार प्रोटेक्शन ग्रिल से बचें

आपको जानकर हैरानी होगी की हैवी कार प्रोटेक्शन ग्रिल भी आपकी कार का माइलेज कम करने के पीछे जिम्मेदार होती। दरअसल यह ग्रिल मेटल की बनी होती है जो काफी भारी होती है और इससे कार के टायर्स पर दबाव पड़ता है साथ ही इंजन पर भी दबाव पड़ता है जिससे माइलेज तुरंत कम होने लगता है।

हैवी ब्रेकिंग से बचें

कई लोग कार में अचानक से तेज ब्रेक लगाते हैं लेकिन ऐसा करना काफी खतरनाक होता है हैवी ब्रेकिंग की वजह से इंजन पर अचानक से काफी दबाव पड़ता है और माइलेज कम हो जाता है ऐसे में आपको हैवी ब्रेकिंग नहीं करनी चाहिए।

Home / Automobile / Car Reviews / गर्मियों में ऐसे बढ़ाएं कार का माइलेज, हर महीने होगी हज़ारों की बचत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो