scriptराजस्थान में अब मेहमानों की बढ़ेगी परेशानी, प्रदेश के 21 पर्यटक सूचना केंद्र बंद | 21 Tourist Information Centers closed in Rajasthan, udaipur | Patrika News
नई दिल्ली

राजस्थान में अब मेहमानों की बढ़ेगी परेशानी, प्रदेश के 21 पर्यटक सूचना केंद्र बंद

प्रदेश के 17 क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय व देश के 4 पर्यटन सूचना केन्द्र बंद कर पर्यटन स्वागत केंद्र में समायोजित करने का आदेश जारी

नई दिल्लीJun 30, 2017 / 04:57 pm

madhulika singh

पधारो म्हारे देश से पर्यटन को बढ़ावा देने वाला पर्यटन विभाग अब किस तरह मेहमानों की आवभगत करेगा और उन्हें कैसे सूचनाएं उपलब्ध करवा पाएगा क्योंकि राज्य सरकार ने 21 सूचना केंद्र को बंद करने का विधिवत फरमान भी जारी कर दिया। पर्यटन सीजन से पूर्व ही सरकार ने इन्हें बंद कर दिया था।
पर्यटन विभाग ने प्रदेश के 17 तथा देश के महानगरों दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई व कोलकाता में संचालित पर्यटन सूचना केन्द्र बंद करने के साथ ही इनके स्टाफ को क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय व पर्यटन स्वागत केंद्र में समायोजित करने का आदेश जारी किया है। पर्यटन विभाग ने इन्हें 30 जून तक बंद करने को कहा है। पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आदेश के अनुसार बंद केन्द्रों के स्टाफ को समायोजन स्थल पर 1 जुलाई से काम करने के निर्देश दिए हैं। 
READ MORE: Video: GST के विरोध में उदयपुर में शांतिपूर्ण बंद, नहीं खुलीं दुकानें, पेट्रोल पंप भी रहे बंद

संभाग केंद्र समायोजन स्थल

उदयपुर पर्यटक सूचना केंद्र उदयपुर क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय उदयपुर

उदयपुर पर्यटक सूचना केंद्र,रेलवे स्टेशन क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय उदयपुर
उदयपुर पर्यटक सूचना केंद्र क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय उदयपुर

डबोक हवाई अड्डा

अजमेर पर्यटक सूचना केंद्र, क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय अजमेर

रेलवे स्टेशन अजमेर

अजमेर पर्यटक सूचना केंद्र, पुष्कर क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय अजमेर

भरतपुर पर्यटक सूचना केंद्र, भरतपुर पर्यटक स्वागत केंद्र भरतपुर
भरतपुर पर्यटक सूचना केंद्र पर्यटक स्वागत केंद्र सवाईमाधोपुर

सवाई माधोपुर

बीकानेर पर्यटक सूचना केंद्र, बीकानेर पर्यटक स्वागत केंद्र, बीकानेर

जोधपुर पर्यटक सूचना केंद्र, जोधपुर क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, जोधपुर

जोधपुर पर्यटक सूचना केंद्र, क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, जोधपुर
हवाई अड्डा, जोधपुर

जैसलमेर पर्यटक सूचना केंद्र, जैसलमेर पर्यटक स्वागत केंद्र जैसलमेर

जैसलमेर पर्यटक सूचना केंद्र, रेल्वे स्टेशन पर्यटक स्वागत केंद्र जैसलमेर

कोटा पर्यटक सूचना केंद्र, कोटा क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय,कोटा

जयपुर पर्यटक सूचना केंद्र पर्यटक स्वागत केंद्र , जयपुर
हवाई अड्डा ,सांगानेर

जयपुर पर्यटक सूचना केंद्र रेलवे स्टेशन पर्यटक स्वागत केंद्र , जयपुर

जयपुर पर्यटक सूचना केंद्र सिंधी कैम्प पर्यटक स्वागत केंद्र , जयपुर

जयपुर पर्यटक सूचना केंद्र, आमेर पर्यटक स्वागत केंद्र , जयपुर

इनकी हालत भी खराब
उदयपुर संभाग के पर्यटक सूचना केंद्र, डूंगरपुर के पास खुद का भवन होने के बावजूद वहां पर स्टाफ नहीं लगाया। दूसरी ओर राजसंमद जिले के नाथद्वारा में पर्यटन सूचना केंद्र का कार्यालय नहीं होने के बावजूद एक कार्मिक लगा रखा है।

Home / New Delhi / राजस्थान में अब मेहमानों की बढ़ेगी परेशानी, प्रदेश के 21 पर्यटक सूचना केंद्र बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो