scriptऑटो एक्सपो में पेश होंगी Mahindra की ये 4 इलेक्ट्रिक कारें, जारी हुआ टीजर | Mahindra to showcase four EVs at Auto Expo 2020, Teaser Image Released | Patrika News
कार रिव्‍यूज

ऑटो एक्सपो में पेश होंगी Mahindra की ये 4 इलेक्ट्रिक कारें, जारी हुआ टीजर

महिन्द्रा ने घोषणा की है कि वो इस इवेंट में 18 कारें शो केस करने वाली है जिनमें 4 इलेक्ट्रिक कारें होंगी ।

Jan 29, 2020 / 02:45 pm

Pragati Bajpai

mahindra teaser

mahindra teaser

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर में आजकल 2 चीजों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है । पहली है अप्रैल से लागू होने वाले bs6 नॉर्म्स जिसके चलते कंपनियां लगातार अपनी कारों को अपडेट कर रही है। वहीं दूसरी ओर फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 को लेकर भी कंपनियांकाफी उत्साहित हैं । टाटा ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वो ऑटोमोबाइल सेक्टर के इस महाकुंभ में 26 कारों को पेश करने वाली है वहीं अब महिन्द्रा ने घोषणा की है कि वो इस इवेंट में 18 कारें शो केस करने वाली है महिंद्रा के वाहनों के इस समूह में इलेक्ट्रिक, फेसलिफ्ट, न्यू-जनरेशन और कांसेप्ट कारें शामिल होंगी। जिनमें से 4 कारें इलेक्ट्रिक होंगी और अपनी इन कारों का टीजर कंपनी ने आज पेश किया है। चलिए अब आपको डीटेल में बताते हैं इन चारों कारों के बारे में

पहली कार एक कांसेप्ट एसयूवी हो सकती है। इसका डिजाइन एक्सयूवी500 के जैसा हो सकता है। दूसरी कार एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक है और ये कार अगले साल यानि 2021 में मार्केट में कदम रखेगी । इस कार को टीजर में इसके फ्रंट ग्रिल से पहचाना जा सकता है। इस कार की रेंज 300 किलोमीटर से अधिक होने की उम्मीद है।

Tata Motors लॉन्च करेगा ये 4 इलेक्ट्रिक कारें , जानें क्या है खास

तीसरी कार ईकेयूवी100 है। महिंद्रा का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 140 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। आखरी कार एटम ईवी कांसेप्ट कार है, इसे कंपनी ने 2018 के ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया था। इस कार को एक्स्ट्रा बैटरी के साथ प्रेजेंट किया जाएगा ताकि डिस्चार्ज होने पर इसे तुरंत बदला जा सके।

Home / Automobile / Car Reviews / ऑटो एक्सपो में पेश होंगी Mahindra की ये 4 इलेक्ट्रिक कारें, जारी हुआ टीजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो