कार रिव्‍यूज

Fortuner और Ford Endeavour से बेहतर होगी MG Motor की नई एसयूवी, जानें क्या होंगे फीचर्स

ये कार इंटरनेशनल मार्केट में ऑलरेडी मौजूद है। MG Maxus D90 इंटरनैशनल मार्केट में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

नई दिल्लीDec 26, 2019 / 11:36 am

Pragati Bajpai

mg maxus d90

नई दिल्ली: MG motors ने Hector के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री की थी। हेक्टर को मिले जबरदस्त रेस्पॉन्स के बाद कंपनी ने इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन और कई दूसरी कारों को लॉन्च करने की घोषणा की है। इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV और उसके बाद हेक्टर का 6-सीटर वर्जन के अलावा एक और एसयूवी लाने की योजना बना रही है। MG Maxus D90 नाम की ये एसयूवी भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद फोर्ड एंडेवर और फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी।

आपको मालूम हो कि ये कार इंटरनेशनल मार्केट में ऑलरेडी मौजूद है। MG Maxus D90 इंटरनैशनल मार्केट में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। लेकिन भारत में ये कार 7सीटर एसयूवी के रूप में ऐएगी जो डीजल इंजन के साथ मौजूद होगी।

Tata Tigor EV फेसलिफ्ट की तस्वीरें हुई लीक, सामने आए फीचर्स

चीन में हुए ऑटो शो में Maxus D90 को 2.0-लीटर डीजल इंजन के पेश किया है। यही डीजल इंजन भारत में आने वाली Maxus D90 में दिया जाएगा। ये इंजन 218bhp का पावर और 480Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

हो सकती है देश की सबसे पॉवरफुल एसयूवी-

एमजी मैक्सस डी90 देश में अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी होगी। अगर इसी सेगमेंट की धाकड़ कारों फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर की बात करें तो फॉर्च्यूनर में 2.8-लीटर का 177bhp पावर वाला और एंडेवर में 3.2-लीटर का 200bhp पावर वाला डीजल इंजन दिया गया है। और इन्ही दो कारों से इसकी टक्कर है।

Mg Motors ने पेश की अपनी दूसरी कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 340 किमी

जनवरी में लॉन्च होगी नई कार-

कंपनी जनवरी में अपनी अवेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाला है। एमजी जेडएस ईवी नाम की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने दिसंबर की शुरुआत में पेश किया था। इसकी लॉन्चिंग जनवरी में होगी।

Home / Automobile / Car Reviews / Fortuner और Ford Endeavour से बेहतर होगी MG Motor की नई एसयूवी, जानें क्या होंगे फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.