scriptHyundai Creta को टक्कर देगी Renault Duster Turbo Petrol, 10.49 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च | Renault Duster Turbo Petrol Launched at 10.49 lakh rs know the feature | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Hyundai Creta को टक्कर देगी Renault Duster Turbo Petrol, 10.49 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च

Renault Duster Turbo Petrol लॉन्च
Hyundai Creta से होगा मुकाबला
कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Aug 18, 2020 / 10:52 am

Pragati Bajpai

renault duster turbo

renault duster turbo

नई दिल्ली: रेनॉ इंडिया ने सोमवार को अपनी सबसे पॉपुलर suv Renault Duster को Turbo Petrol वेरिएंट ( Renault Duster Turbo Petrol ) में लॉन्च कर दिया । 10.49 लाख रूपए की शुरूआती कीमत वाली इस शानदार को अब इस सेगमेंट की सबसे पॉवरफुल कार बताया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं इसके फीचर्स और पॉवर के बारे में सबकुछ

5 वेरिएंट्स में मिलेगी ये SUV – नई Renault Duster Turbo Petrol टोटल 5 वेरियंट्स में मिलेगी। यह 3 मैन्युअल गियरबॉक्स (RXE, RXS, RXZ) ऑप्शन और 2 X-Tronic CVT ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

लॉन्चिंग को तैयार है Tata Tiago Turbo Petrol, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन- डस्टर SUV का नया पेट्रोल वेरियंट 1330cc 1.3 लीटर 4- सिलिंडर इंजन से पावर्ड है, जो कि 156PS का पावर और 254NM का टॉर्क जेनरेट करता है। मैन्युअल वेरियंट में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि CVT वेरियंट में X-Tronic यूनिट है। डस्टर टर्बो पेट्रोल वेरियंट नई Hyundai Creta और किआ सेल्टॉस ( Kia Seltos ) से कहीं ज्यादा पावरफुल है। 1.5L पेट्रोल मॉडल के मुकाबले नया रेनॉ डस्टर टर्बो पेट्रोल वेरियंट कहीं ज्यादा स्पोर्टी दिखता है। SUV में नए डिजाइन्ड R17 फोर्जा डायमंड कट एलॉय वील्स दिए गए हैं।

माइलेज- कंपनी का दावा है कि मैन्युअल गियरबॉक्स वाला वेरियंट 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) का माइलेज देता है, जबकि CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला मॉडल 16.42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

कीमत ( Renault Duster Price ) – टर्बो पेट्रोल इंजन वाली डस्टर के RXE, RXS और RXZ वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख, 11.39 लाख और 11.99 लाख रुपये है। जबकि RXS ऑटोमैटिक वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है। जबकि ऑटोमैटिक RXZ की एक्स-शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये है।

Home / Automobile / Car Reviews / Hyundai Creta को टक्कर देगी Renault Duster Turbo Petrol, 10.49 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो