scriptये हैं भारत की 10 बेस्ट माइलेज कारें, एक लीटर में चलती हैं 19 से 28 किलोमीटर | Top 10 Fuel Economy Cars in India | Patrika News
कार रिव्‍यूज

ये हैं भारत की 10 बेस्ट माइलेज कारें, एक लीटर में चलती हैं 19 से 28 किलोमीटर

भारत में Maruti Suzuki से लेकर Honda जैसी दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों की लिस्ट में अच्छा माइलेज देने वाली सेडान कारें शामिल हैं, जो ना सिर्फ पेट्रोल और डीजल की बचत करती हैं बल्कि इनकी कीमत भी कम है।

Mar 01, 2020 / 03:18 pm

Vineet Singh

Best Mileage Sedan Cars

Best Mileage Sedan Cars

नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में साल 2019 से इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री होनी शुरू हो गई है। सरकार भी इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दे रही है और उनकी कीमत कम करके मार्केट में बेच रही है, इसके बावजूद भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में पेट्रोल-डीजल कारों को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप भी कोई पेट्रोल-डीजल कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको भारत में बिकने वाली टॉप 10 इकोनॉमी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये कारें कम फ्यूल में तो चलती ही हैं साथ ही इनकी कीमत भी काफी कम होती है।

1. मारुति सुजुकी डिजायर

28.4 kmpl – ऑटोमैटिक और मैनुअल डीजल वेरिएंट

22.0 kmpl – ऑटोमैटिक और मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट

2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट

28.4 kmpl – ऑटोमैटिक और मैनुअल डीजल वेरिएंट
22.0 kmpl – ऑटोमैटिक और मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट

3. मारुति सुजुकी सियाज

एसएचवीएस इंजन के साथ, मारुति सुजुकी सियाज़ मैनुअल पेट्रोल के साथ 20.28 किमी / लीटर और ऑटोमैटिक पेट्रोल संस्करण के साथ 28.09 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
4. होंडा अमेज़

होंडा कॉम्पैक्ट सेडान का माइलेज 19.0 से 27.4 kmpl तक है।

मैनुअल डीजल वेरिएंट – 27.4 kmpl, स्वचालित डीजल वेरिएंट – 23.8 kmpl

मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट – 19.5 kmpl, स्वचालित पेट्रोल वेरिएंट – 19.0 kmpl
5. मारुति सुजुकी बलेनो

मैनुअल डीजल वेरिएंट – 27.39 kmpl, मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट – 23.87 kmpl

स्वचालित पेट्रोल वेरिएंट – 21.4 kmpl

6. होंडा जैज़

मैनुअल डीजल वेरिएंट – 27.3 kmpl, स्वचालित पेट्रोल संस्करण – 19.0 kmpl
मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट – 18.2 kmpl

7. हुंडई ग्रैंड i10 Nios

मैनुअल और ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट का माइलेज – 26.2 kmpl

मैनुअल और वेरिएंट पेट्रोल वेरिएंट – 20.7 kmpl

8. फोर्ड एस्पायर
मैनुअल डीजल वेरिएंट – 26.1 kmpl, मैनुअल पेट्रोल – 20.4 kmpl

ऑटोमैटिक पेट्रोल – 16.3 kmpl

मैनुअल सीएनजी वेरिएंट – 20.4 किमी / किग्रा

9. होंडा सिटी

वर्तमान मॉडल मैनुअल डीजल – 25.6 kmpl, ऑटोमैटिक पेट्रोल – 18.0 kmpl
मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट – 17.4 kmpl

10. फोर्ड फीगो

मैनुअल डीजल वेरिएंट – 25.5 kmpl

मैनुअल और ऑटोमैटिक पेट्रोल – 20.4 kmpl

मार्च में लॉन्च हो सकती है Bajaj Dominar 250, कीमत कम रखने के लिए किए गए हैं बड़े बदलाव

एआरएआई माइलेज एक उच्चतम माइलेज आंकड़ा है जो वाहन मानक परीक्षण स्थितियों के तहत पेश कर सकता है। यह आरपीएम, गति, टायर के दबाव और कई बार गियर बदलने की संख्या आदि परिस्थितियों में एक वाहन परीक्षण करके पाया जाता है, जो कि परीक्षण के दौर से गुजरने वाले विभिन्न वाहनों में ज्यादातर समान हैं।

Home / Automobile / Car Reviews / ये हैं भारत की 10 बेस्ट माइलेज कारें, एक लीटर में चलती हैं 19 से 28 किलोमीटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो