scriptइसलिए जरूरी है टाइम पर ऑयल बदलना, नहीं करने पर होता है ये बड़ा नुकसान | your engine affects dangerously if you dont change oil timely | Patrika News
कार रिव्‍यूज

इसलिए जरूरी है टाइम पर ऑयल बदलना, नहीं करने पर होता है ये बड़ा नुकसान

सर्विस कराते समय भी इंजन ऑयल बदलाते नहीं हैं, जिसकी वजह से इंजन को नुकसान उठाना पड़ता है।

नई दिल्लीSep 20, 2019 / 04:25 pm

Pragati Bajpai

engine_oil_new.jpg

नई दिल्ली: बाइक हो या कार हर गाड़ी के लिए ऑयल बेहद जरूरी होता है। इसके हर पार्ट के लिए न सिर्फ अलग- अलग ऑयल आता है बल्कि इसके लिए एक वक्त भी निर्धारित होता है। और अगर इसे ठीक टाइम पर न चेंज किया जाए तो इसका भुगतान इंजन को भुगतना पड़ता है। इंजन ऑयल के लगातार इस्तेमाल से इसकी ‘ल्यूब्रिकेट’ और ‘साफ’ करने की क्षमता तेजी से कम होती है, जिससे इंजन का सामान्य तरीके से काम करना असंभव हो जाता है।

जिपट्राॅन टेक्नोलाॅजी से लैस होंगी Tata की इलेक्ट्रिक कारें, मिलेगा ये फायदा

इंजन ऑयल न बदलने पर होते हैं ये नुकसान-

कब बदलना चाहिए ऑयल-

गाड़ियों में हर 6,000 किमी के बाद इंजन ऑयल एक बार बदल दिया जाना चाहिए। इसके अलावा हर 3,000 किमी पर इसका टॉपअप भी किया जाना चाहिए । इससे न सिर्फ इंजन स्मूद चलता है बल्कि इसकी लाइफ भी बढ़ती है । इसके अलावा हर कार या बाइक के मैनुअल के साथ ऑयल बदलने का टाइम दिया होता है तो आप इसे भी रेफर कर सकते हैं।

Home / Automobile / Car Reviews / इसलिए जरूरी है टाइम पर ऑयल बदलना, नहीं करने पर होता है ये बड़ा नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो