IIM Kashipur : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), काशीपुर ने अपने एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (ईएफपीएम) में एडमिशन के लिए इच्छुक..
IIM Kashipur : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), काशीपुर ने अपने एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (ईएफपीएम) में एडमिशन के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। संस्थान ने यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018 के लिए मंगवाए गए हैं। एडमिशन के इच्छुक आवेदक 15 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी योग्य आवेदकों को एडमिशन के लिए पर्सनल इंटरव्यू पास करना होगा।
Selection Process
आईआईएम के ईएफपीएम प्रोग्राम में चयन के लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास करने होंगे। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों ही 100-100 माक्र्स के होंगे। आवेदकों को पहले रिसर्च एप्टीट्यूड टेस्ट - आरएटी की लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें 50-50 माक्र्स के दो सेक्शंस होंगे। पहले सेक्शन में आवेदकों को 1 घंटे की अवधि में मल्टीपल चॉइस सवालों के जवाब देने होंगे। इस सेक्शन मेें न्यूनतम 20 माक्र्स हासिल करने के बाद आवेदक सेक्शन 2 दे सकेंगे। इस सेक्शन 2 में एक मैनेजमेंट केस का एनालिसिस करना होगा।
Education Qualification
आईआईएम काशीपुर के ईएफपीएम प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदकों के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत माक्र्स के साथ मास्टर्स डिग्री या 12वीं कक्षा पास करने के बाद समकक्ष ग्रेड पॉइंट एवरेज के साथ बैचलर्स डिग्री या समकक्ष होनी जरूरी है। न्यूनतम 60 प्रतिशत माक्र्स के साथ सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएस जैसी प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदकों के पास न्यूनतम 7 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही प्रोग्राम के लिए योग्य आवेदकों की उम्र आवेदन की अंतिम तिथि पर
55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
जरूरी तारीखें
प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक आवेदक 15 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस फॉर्म की प्रिंटेड कॉपी जमा करवाने की अंतिम तारीख 20 मार्च 2018 है। चयन के लिए लिखित परीक्षा आरएटी और पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन 15 अप्रैल 2018 को करवाया जाएगा। पहली ऑफर लिस्ट की घोषणा 20 अप्रैल 2018 को होगी। प्रोग्राम का रजिस्ट्रेशन और प्रोग्राम की शुरुआत 6 जुलाई 2018 को होगी।
कैसे करें आवेदन
ईएफपीएम प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इच्छुक व योग्य आवेदक वेबसाइट doctoraladmission.iimkashipur.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 2000 रुपए की आवेदन फीस भी भरनी होगी। फॉर्म की प्रिंटेड कॉपी इस पते पर भेजनी होगी - Admission Office, IIM Kashipur, Bazpur Road, Kashipur, Udham Singh Nagar, Uttarakhand -244713
क्या हैं अवसर
आईआईएम, काशीपुर से एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट करने के बाद अभ्यर्थी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं या फिर किसी कंपनी में मैनेजमेंट डिपार्टमेंट से जुड़ सकते हैं। इस प्रोग्राम को करने के बाद मैनेजमेंट क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं।