कॅरियर कोर्सेज

IIM Ranchi से एचआरएम में करें पीजी प्रोग्राम, अंतिम तिथि 7 मार्च : यहाँ पढ़ें पूरी खबर

IIM Ranchi इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), रांची ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से...

2 min read
Feb 27, 2018
iim ranchi mba eligibility

IIM Ranchi इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), रांची ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मंगवाए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018 के लिए आमंत्रित किए गए हैं जो जून 2018 से शुरू होगा। इच्छुक आवेदक 7 मार्च 2018 तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं। आवेदकों का चयन कैट स्कोर, पीआई, वैट स्कोर और प्रोफाइल के आधार पर किया जाएगा।

तारीखें और फीस
आईआईएम, रांची के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए इच्छुक आवेदक 7 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं। प्रोग्राम का 2018 का शैक्षणिक सत्र जून 2018 में शुरू होगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करते समय सभी आवेदकों को 1800 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी(डीए) कैटेगिरी के आवेदकों को 900 रुपए की फीस देनी होगी।

कैसे करें अप्लाई
एडमिशन के इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://www.iimranchi.ac.in/pgdhrm_2018/register.php पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही आवेदकों को आवेदन फीस और अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे। भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट नहीं भेजना है।


कैसे होगा चयन
आवेदकों को कैट स्कोर, पर्सनल इंटरव्यू और रिटन एबिलिटी टेस्ट (वैट) पास करना होगा। आवेदकों की प्रोफाइल को भी देखा जाएगा। आवेदकों को उनके कैट स्कोर, कार्य अनुभव और बैचलर्स डिग्री के माक्र्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन शॉर्टलिस्टेड आवेदकों को वैट और पीआई भी देना होगा।

क्या है योग्यता
संस्थान के इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदकों के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत माक्र्स या समकक्ष सीजीपीए के साथ बैचलर्स डिग्री होनी जरूरी है। हालांकि, एससी, एसटी और डिफ्रेंटली एबल्ड आवेदकों के बैचलर्स डिग्री में न्यूनतम 45 प्रतिशत माक्र्स होने जरूरी हैं। बैचलर्स डिग्री हासिल करने के लिए सभी जरूरतें पूरी करने वाले आवेदक भी इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि उन्हें जून 2018 तक अपने सभी प्रमाण पेश करने होंगे। सभी आवेदक, आवेदन करने से पहले जरूरी योग्यताओं को अवश्य पढ़ लें।

Published on:
27 Feb 2018 04:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर