13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योग में है शानदार कॅरियर, 40 लाख रूपए तक मिलती है सैलरी, यहां पर करें अप्लाई

योग टीचर बनकर लाखों रूपए महीना की कमाई की जा सकती है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 21, 2018

Yoga Teacher Career and Jobs

योग में है शानदार कॅरियर, 40 लाख रूपए तक मिलती है सैलरी, यहां पर करें अप्लाई

दुनिया में 100 श्रेष्ठ नौकरियों की सूची में योगा टीचर भी शामिल है। भारत समेत दुनिया में इस समय योग का ट्रेंड बढ़ रहा है। ज्यादातर ट्रेंड अमरीका और यूरोपीय देशों में है।। ऐसे में इस समय सभी जगह योग टीचर्स की नौकरी के मौके काफी बढ़ रहे हैं। योग टीचर को अच्छी नौकरी माना जाता है। आपको बता दें कि अमरीका में एक अनुभवी योग टीचर की सालाना कमाई करीब 42 लाख रुपये तक होती है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कैसे आप योग सीखकर उसमें अपना शानदार कॅरियर बना सकते हैं।

योगा टीचर बनने के लिए जरूरी स्किल्स
— योग सीखन और टीचर बनने के लिए आपका एक अच्छा स्पीकर होना जरूरी है ताकि आप एक व्यक्ति से लेकर ग्रुप तक अपनी बात योग के जरिए समझा सकें।

— योग टीचर बनने से पहले स्वंय भी योग के बारे में विस्तृत जानकारी रखें क्योंकि एक भी गलत आसन नई बीमारी का जन्म दे सकता है।


यहां पर है नौकरियों के अवसर
योग अपने आप में एक विज्ञान है जिसे सीखने के लिए योग्य और प्रशिक्षित शिक्षक की जरूरत होती है। इस समय भारत में ढेरों योग शिक्षण संस्थान हैं जहां योग शिक्षक के लिए काफी वैकेंसीज हैं। योगा टीचर के लिए आप रिसर्च, हेल्थ रिसॉर्ट, अस्पताल, जिम, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, हाउसिंग सोसाइटियां, कार्पोरेट घराने, टेलीविजन चैनल आदि में अच्छी सैलरी पर नौकरी पा सकते हैं। इसके अलावा आप योग एयरोबिक्स इंस्ट्रक्टर, योग थेरेपिस्ट, योग इंस्ट्रक्टर, योग टीचर, थेरेपिस्ट एंड नैचूरोपैथ्स, रिसर्च ऑफिसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं।


पार्ट टाइम के तौर पर भी कर सकते हैं कमाई
योग शिक्षक बनने का एक फायदा यह भी है कि आप योग की क्‍लासेज पार्ट टाइम भी लेकर अच्छी इनकम कर सकते हैं। आप सुबह या शाम भी कुछ घंटों की क्लास ले सकते है।।

योग सिखाने वाले संस्थान
— मोरारजी देसाई नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ योग, दिल्ली(ग्रेजुएट करने के बाद यहां से 3 साल का बी.एससी योगा साइंस, 1 साल का डिप्लोमा और कुछ पार्ट टाइम योग के कोर्स किए जा सकते हैं)
वेबसाइट: www.yogamdniy.nic.in

— बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुंगेर
वेबसाइट: www.biharyoga.net/bihar-yoga-bharati/byb-courses

— भारतीय विद्या भवन, दिल्ली
वेबसाइट: www.bvbdelhi.org

— अय्यंगर योग सेंटर, पुणे
वेबसाइट: iyengaryogakshema.org

— कैवल्यधाम योग इंस्टीट्यूट, पुणे
वेबसाइट: kdham.com/college/

— स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु
वेबसाइट: www.svyasa.org

— इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योगिक साइंस एंड रिसर्च
वेबसाइट: www.iiysar.co.in

— देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड
वेबसाइट: www.dsvv.ac.in
— द योग इंस्टीट्यूट सांताक्रूज, मुंबई
वेबसाइट: theyogainstitute.org/

— गुरूकुल कॉंगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड
वेबसाइट: www.gkv.ac.in