scriptशक ने परिवार में लगाई आग, 3 बच्चों को लेकर ट्रेन केेेे आगे कूदी मां | Woman Jumped In Front Of Train With Three Child In Palamu Jharkhand | Patrika News

शक ने परिवार में लगाई आग, 3 बच्चों को लेकर ट्रेन केेेे आगे कूदी मां

locationचाईबासाPublished: Aug 12, 2020 08:26:26 pm

Submitted by:

Prateek

शक हंसते—खेलते परिवार को आग लगा सकता है, इससे बचकर रहने की जरुरत है (Woman Jumped In Front Of Train With Three Child In Palamu Jharkhand) (Jharkhand News) (Palamu News) (Chaibasa News)…
 

शक ने परिवार में लगाई आग, 3 बच्चों को लेकर ट्रेन केेेे आगे कूदी मां

शक ने परिवार में लगाई आग, 3 बच्चों को लेकर ट्रेन केेेे आगे कूदी मां

पलामु,चाईबासा: एक शक हंसते-खेलते परिवार को आग लगा सकता है। इसकी बानगी यहां देखने को मिली। पत्नी के नाजायज संबंध होने के शक में पति ने उससे झगड़ा किया। इससे आहत पत्नी अपने तीनों बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गईं। महिला और उसके सात वर्षीय बेटे की इस घटना में मौत हो गई। जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

सीफूड के पैकट पर मिला कोरोना वायरस, चीनी प्रशासन ने जारी किया अलर्ट


यह घटना झारखंड के पलामु जिले की है। जिले के विश्रामपुर स्थित सगौना गांव में नागेंद्र राम उसकी पत्नी प्रियंका देवी व तीन बच्चों के साथ रहता था। नागेंद्र को शक था कि महिला का किसी से संबंध है। इस बात को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था। कई बार पंचायत में भी यह मामला गया। लेकिन सुलह के कुछ दिन बाद फिर मामला तूल पकड़ लेता था।

यह भी पढ़ें

Bengaluru Violence: इस एक FB पोस्ट से भड़की हिंसा, पूरे शहर में मच गई तबाही

मंगलवार रात बात इतनी बिगड़ गई कि पति—पत्नी के बीच तगड़ा झगड़ा हुआ। इससे आहत प्रियंका बुधवार सुबह चुपचाप तीनों बच्चों को लेकर रेलवे ट्रेक पर चली गईं। लंबे समय तक उसने ट्रेन आने का इंतजार किया। जैसे ही मालगाड़ी आई वह बच्चों को लेकर उसके सामने कूद गई। एक बेटा और प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और जीआरपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें

Sushant Singh Suicide Case: CBI जांच को लेकर पहली बार आया शरद पवार का बड़ा बयान, पुलिस को लेकर कही ये बात

एक दूधमुहा बच्चा व 5 वर्षीय बच्ची झटककर दूर जाकर गिरी। हालांकि उन्हें गंभीर चोट आई है। दोनों बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की जांच जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो