scriptआबकारी विभाग ने छापेमारी कर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, मुकदमा दर्ज | Excise Department raided illegal liquor in chandauli | Patrika News
चंदौली

आबकारी विभाग ने छापेमारी कर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, मुकदमा दर्ज

दुकानदार और मकान मालिक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

चंदौलीSep 19, 2018 / 10:04 pm

Ashish Shukla

up news

आबकारी विभाग ने छापेमारी कर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, मुकदमा दर्ज

चंदौली. आबकारी विभाग की टीम ने चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदुपुर गांव में देशी शराब की दुकान पर छापेमारी कर दुकान के बगल के कमरे से रखी 55 पेटी अवैध शराब बरामद कर लिया। शराब की कीमत 01 लाख 60 हजार रूपये बताई जा रही है। आबकारी टीम ने दुकान को किया सील कर दुकान और मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बतादें कि सैदपुर में देशी शराब की दुकान पर अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत पहले से ही आबकारी विभाग को मिल रही थी। इसी क्रम में मुखबिर द्वारा बुधवार की शाम सूचना मिला कि देशी शराब की दुकान के बगल वाले कमरे में भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिए रखा गया है। जिस पर आबकारी निरीक्षक ओंकारनाथ सिंह टीम के साथ मौके पर आ धमके। दुकान के बगल वाले सटर को खुलवा कर देखा तो उसमें मुंबई व्हिस्की नाम से नकली कुल 55 पेटी शराब रखा हुआ था। जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।
जिस पर उन्होंने अवैध शराब को बरामद कर तत्काल प्रभाव से दुकान को सील कर दिया।
आबकारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि अवैध शराब को पकड़े जाने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है। छापेमारी के दौरान एसएसआई भूपेश प्रसाद, एस आई राजकुमार यादव, शेख असलम, सुमित सिंह, अभिषेक पांडेय, सर्वेश दूबे सहित आबकारी एवं पुलिस के जवान मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो