scriptसपा-बसपा नेताओं ने रैली में जमकर बोला भाजपा पर हमला, कहा लोकसभा चुनाव में यूपी से नहीं मिलेगी एक भी सीट | sp bsp leader joint rally in chandauli attack on bjp | Patrika News
चंदौली

सपा-बसपा नेताओं ने रैली में जमकर बोला भाजपा पर हमला, कहा लोकसभा चुनाव में यूपी से नहीं मिलेगी एक भी सीट

जिस भीड़ या एकजुटता की उम्मीद की जा रही थी वो कहीं नजर नही आई

चंदौलीMar 12, 2019 / 04:18 pm

Ashish Shukla

up news

सपा-बसपा नेताओं ने रैली में जमकर बोला भाजपा पर हमला, कहा लोकसभा चुनाव में यूपी से नहीं मिलेगी एक भी सीट

चंदौली. लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है । वही सारी पार्टियां 2019 लोकसभा चुनाव सभी राजनैतिक दल जोर शोर से चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही हैं । सपा और बसपा गठबंधन की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मुग़लसराय में किया गया । सपा बसपा नेताओ ने सम्मेलन में बीजेपी सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला। राम मंदिर निर्माण का वादा हो या कालेधन लाने की कोशिश सबको लेकर भाजपा पर गठबंधन के नेता जमकर बसरे लेकिन हैरानी की बात ये रही कि सपा-बसपा के गठबंधन के बाद रैली में जिस भीड़ या एकजुटता की उम्मीद की जा रही थी वो कहीं नजर नही आई।
सपा के नेताओं ने कहा कि बीजेपी के लोग हताशा में हैं। उन्हे ये बात समझ में आ गई है कि उनके धोखे जुमले को अब जनता ने नकार दिया है। कहा अब देश और प्रदेश की सरकार समाजवादी और बहुजनसमाजवाद की होगी। जिसमें किसान की प्राथमिकता होगी, नौजवान की प्राथमिकता होगी रैली में इस बात को जोर देकर कहा गया कि हम भाजपा को बता देना चाहते हैं कि हमारी सरकार में झूठ की कोई गुंजाइश नहीं होगी।
कहा जनता ने पहले ही कर दिया है इशारा

गठबंधन के नेताओं ने कहा कि फूलपुर, नूरपुर गोरखपुर और कैराना के उपचुनाव में भाजपा को हराकर जनता ने इशारा कर दिया है कि वो 2019 में भाजपा को सत्ता से हटाने जा रहे हैं। कहा अब देश इस सरकार की जुल्म और तानाशाही के बर्दाश्त नहीं करेगा।
महेन्द्र पांडेय को दी चुनौती

गठबंधन के नेताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को चुनौती दे दिया कि महेन्द्र नाथ पांडेय यूपी में बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं अगर वो अपने संसदीय क्षेत्र के बूथों का नाम भर बता दें तो हम मान लेंगे कि भाजपा आने वाले दिनों में लड़ाई के लिए तैयार है।

Home / Chandauli / सपा-बसपा नेताओं ने रैली में जमकर बोला भाजपा पर हमला, कहा लोकसभा चुनाव में यूपी से नहीं मिलेगी एक भी सीट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो