scriptजिला अस्पताल से गायब हुआ था युवक, पांच दिन बाद सड़क किनारे मिली लाश | young man dead body found after five days in chandauli | Patrika News
चंदौली

जिला अस्पताल से गायब हुआ था युवक, पांच दिन बाद सड़क किनारे मिली लाश

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी

चंदौलीFeb 06, 2019 / 10:40 pm

Ashish Shukla

crime

जिला अस्पताल से गायब हुआ था युवक, पांच दिन बाद सड़क किनारे मिली लाश

चंदौली. जिला चिकित्सालय से गायब एक युवक की पांच दिन बाद नेशनल हाईवे दो के किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई | घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कोतवाली में हंगामा किया और मामले में हत्या के आरोप लगाकर जिला चिकित्सा प्रशासन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी |
वहीं परिजनों का आरोप है की 31 तारीख को पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया युवक 4 फरवरी को जिला अस्पताल से गायब हो गया था | जिसकी लिखित तहरीर सदर कोतवाली में दी गई थी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया | मामले में पुलिस जांच में जुट गई है |
दरअसल आलमपुर गांव निवासी चंद्रशेखर यादव एडवोकेट का एकलौता पुत्र 28 वर्षीय बबलू यादव को 31 दिसंबर को अचानक पेट में दर्द होने पर कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया। इसी दौरान 4 जनवरी को चंद्रशेखर दवा लेने के लिए गये की बबलू बेड से गायब हो गया । काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला तो उन्होंने सदर कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराने की मांग की। हालांकि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई ।
इसी बीच आज बुधवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा गांव के समीप नेशनल हाइवे-2 किनारे अज्ञात युवक का शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास कर ही रही थी कि अचानक चंद्रशेखर यादव वहां पहुंचे और उन्होंने शिनाख्त अपने पुत्र बबलू के रूप में किया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
मामले की सूचना मिलते ही मुग़लसराय तहसील बार एसोशिएसन के अधिवक्ता अलीनगर थाने पहुंचे और जमकर बवाल काटा | यही नहीं अधिवक्ताओ ने मुख्य चिकित्साधिकारीको फोन कर युवक की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर हड़काया | मृतक के पिता ने मामले में पुलिस को तहरीर दिया |
इस संबंध में थानाध्यक्ष अतुल नारायण सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है । शव के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था | मृतक के हाथ में निडिल लगा हुआ था | मृतक के बॉडी पर किसी प्रकार के चोट का निशाँ नहीं था | पीएम रिपोर्ट उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Home / Chandauli / जिला अस्पताल से गायब हुआ था युवक, पांच दिन बाद सड़क किनारे मिली लाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो