scriptसीमन के खिलाफ राजीव गांधी हत्याकांड मामले में विवादित बयान देने पर मुकदमा दर्ज | Case filed against Seeman for making controversial statement | Patrika News
चेन्नई

सीमन के खिलाफ राजीव गांधी हत्याकांड मामले में विवादित बयान देने पर मुकदमा दर्ज

Case filed against NTK founder Seeman for making controversial statements in Rajiv Gandhi murder case
एनटीके पार्टी के संस्थापक सीमन की विक्रवांडी में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या को जायज ठहराने के मामले में विक्रवांडी पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया।

चेन्नईOct 14, 2019 / 03:01 pm

shivali agrawal

Case filed against NTK founder Seeman for making controversial statements in Rajiv Gandhi murder case

Case filed against NTK founder Seeman for making controversial statements in Rajiv Gandhi murder case

चेन्नई. एनटीके पार्टी के संस्थापक सीमन की विक्रवांडी में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या को जायज ठहराने के मामले में विक्रवांडी पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया।

नाम तमिलर कच्ची के संस्थापक और फिल्म निर्देशक सीमन ने विक्रवांडी में उपचुनाव में अपने प्रचार अभियान के दौरान एक सभा में कहा था कि एक समय ऐसा आएगा जब इतिहास फिर से लिखा जाएगा।

जिसमें यह लिखा जाएगा कि जिस आदमी ने तमिलों को मारने के लिए श्रीलंका में भारतीय शांति सेना आईपीकेएफ को भेजा, उस तमिल विरोधी नेता की हत्या कर उसे तमिलनाडु में ही दफनाया गया।

सीमन के इस बयान पर एक बार फिर राजनीतिक हलकों में राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई को लेकर बहस छिड़ गई है।

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्ययक्ष के.एस. अलागिरी ने कहा कि उन्होंने लिट्टे का समर्थन किया है और सीमन यह भी कहा है कि राजीव गांधी के हत्यारों की इतिहास में तारीफ होगी।

ऐसे में सीमन के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। कांग्रेस ने उनके बयानों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सीमन तमिल विरोधी हैं और उनके बयानों की वजह से लोग दुखी हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि एनटीके संस्थापक इसके पहले अक्टूबर 2008 में भी इस कारण जेल की हवा खा चुके हैं।

Home / Chennai / सीमन के खिलाफ राजीव गांधी हत्याकांड मामले में विवादित बयान देने पर मुकदमा दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो