scriptchennai news in hindi: आज से होगी चेन्नई में पानी की दुगुनी आपूर्ति | chennai news in hindi: Double will be the supply of water in Chennai | Patrika News
चेन्नई

chennai news in hindi: आज से होगी चेन्नई में पानी की दुगुनी आपूर्ति

जलसंकट water scarcity से घिरे चेन्नई chennai महानगर को राहत देने के लिए जोलारपेट jolarpet से मंगलवार सुबह एक और ट्रेन चेन्नई के लिए रवाना हो गई।

चेन्नईJul 23, 2019 / 02:19 pm

shivali agrawal

news,water,Chennai,sewerage,Board,metro,Water crisis,Tamilnadu,supply,Special,water scarcity,metropolitan,Breaking,Chennai news in hindi,

chennai news in hindi: आज से होगी चेन्नई में पानी की दुगुनी आपूर्ति

चेन्नई. जलसंकट water r scarcity से घिरे चेन्नई Chennai महानगर को राहत देने के लिए जोलारपेट jolarpet से मंगलवार सुबह एक और ट्रेन चेन्नई के लिए रवाना हो गई। अब पानी की आपूर्ति के लिए एक दिन में दो खेप लगेंगी। दूसरी ट्रेन भी 50 वैगन में पानी की ढुलाई करेगी। इसके पहले से चल रही 50 वैगन 2.75 मिलियन लीटर की जलापूर्ति कर रहे है, वो वैगन जोलारपेट से रोजाना शाम सात बजे चलकर आधी रात के आसपास विल्लीवाक्कम तक पहुंचती है। कावेरी पेयजल परियोजना के तहत आपूर्ति किए जाने वाले अतिरिक्त जल के लिए तमिलनाडु सरकार ने 65 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। शुरुआत में हर वैगन में 70,000 लीटर पानी की ढुलाई तय की गई, फिर रेलवे के निर्देशों का पालन करते हुए इसे 50,000 लीटर तक सीमित कर दिया गया। वर्तमान में जोलारपेट से 4.30 घंटे की यात्रा कर ये ट्रेन चेन्नई के विल्लीवाक्कम पहुंचती है। यहां किलपॉक वाटर वक्र्स में इसे उपाचारित कर मेट्रोवाटर metro o water द्वारा शहर में वितरित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि चेन्नई मेट्रोपॉलिटियन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड supply and sewerage Board”> Chennai Metropolitan Water Supply and Sewerage Board सीएमडब्ल्यूएसएसबी ने जोलारपेट से चेन्नई तक पानी पहुंचाने के लिए रेलवे से 50 वैगनों की कुल चार ट्रेने उपलब्ध कराने का अनुरोध दक्षिण रेलवे से किया है।

Home / Chennai / chennai news in hindi: आज से होगी चेन्नई में पानी की दुगुनी आपूर्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो