scriptतमिलनाडु पुलिस ने अंतरराज्यीय जांच चौकियों पर निगरानी बढ़ाई | Drug menace: TN police hikes up surveillance | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु पुलिस ने अंतरराज्यीय जांच चौकियों पर निगरानी बढ़ाई

– नशीली दवाओं का खतरा बढ़ा

चेन्नईAug 16, 2022 / 03:53 pm

PURUSHOTTAM REDDY

तमिलनाडु पुलिस ने अंतरराज्यीय जांच चौकियों पर निगरानी बढ़ाई

तमिलनाडु पुलिस ने अंतरराज्यीय जांच चौकियों पर निगरानी बढ़ाई

चेन्नई.

राज्य में बढ़ते नशीली दवाओं के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु पुलिस ने सीमावर्ती चौकियों पर निगरानी तेज कर दी है। राज्य पुलिस ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी को रोकने के लिए इन सभी जांच चौकियों पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरे भी लगाए हैं। इस बीच नशीली दवाओं के तस्करों के 250 से अधिक खाते पहले ही फ्रीज हो चुके हैं।

राज्य पुलिस की नारकोटिक्स विंग के एक जानकार अधिकारी के मुताबिक, ड्रग तस्करों का समर्थन करने वाले सभी लोगों के अकाउंट भी फ्रीज कर दिए जाएंगे। राज्य पुलिस नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ स्कूल और कॉलेज के छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कावल मदरम योजना भी शुरू करेगी। वर्तमान में वेलूर जिले में एक पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है।

राज्य पुलिस ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी को रोकने के लिए इन सभी जांच चौकियों पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरे भी लगाए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो