scriptकोरोना नियंत्रण में पर सामान्य स्थिति के लिए राज्य को अभी और कुछ समय की जरूरत: सीएम | EPS: Will start 2,000 mini clinics across TN by Dec 15 | Patrika News
चेन्नई

कोरोना नियंत्रण में पर सामान्य स्थिति के लिए राज्य को अभी और कुछ समय की जरूरत: सीएम

-15 दिसंबर से शुरू होगा मिनी क्लिनिंग का संचालन

चेन्नईNov 29, 2020 / 09:57 pm

Santosh Tiwari

कोरोना नियंत्रण में पर सामान्य स्थिति के लिए राज्य को अभी और कुछ समय की जरूरत: सीएम

कोरोना नियंत्रण में पर सामान्य स्थिति के लिए राज्य को अभी और कुछ समय की जरूरत: सीएम,कोरोना नियंत्रण में पर सामान्य स्थिति के लिए राज्य को अभी और कुछ समय की जरूरत: सीएम,कोरोना नियंत्रण में पर सामान्य स्थिति के लिए राज्य को अभी और कुछ समय की जरूरत: सीएम



चेन्नई. मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों के कारण राज्य में कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण किया जा चुका है, लेकिन पूरी तरह से सामान्य स्थिति लाने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। यहां राज्य सचिवालय में वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला कलक्टरों के साथ आयोजित बैठक की मुख्यमंत्री ने अध्यक्षता की। 30 नवंबर को समाप्त होने वाले लॉकडाउन में और भी रियायात प्रदान करने पर चर्चा करने को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए अथक प्रयासों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने और हेल्थकेयर उपायों के लिए 7 हजार 525 करोड़ खर्च किया है। सरकार के प्रयासों की वजह से ही राज्य में कोरोना पर नियंत्रण किया जा सका है। राज्य के प्रत्येक हिस्से में हजारों बुखार कैंप का आयोजन किया गया, जिससे कोरोना के प्रसार को रोकने में काफी मदद मिली। संक्रमण दर कम होने के बाद भी आरटीपीसीआर टेस्ट की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

Home / Chennai / कोरोना नियंत्रण में पर सामान्य स्थिति के लिए राज्य को अभी और कुछ समय की जरूरत: सीएम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो