scriptFestival Special train: तमिलनाडु से जोधपुर एवं बीकानेर के लिए शुरू हो रही त्योहार विशेष ट्रेन, देखें कब शुरू हो रही | Festival Special train: | Patrika News
चेन्नई

Festival Special train: तमिलनाडु से जोधपुर एवं बीकानेर के लिए शुरू हो रही त्योहार विशेष ट्रेन, देखें कब शुरू हो रही

Festival Special trainतमिलनाडु से जोधपुर एवं बीकानेर के लिए शुरू हो रही त्योहार विशेष ट्रेन, देखें कब शुरू हो रही- एक वाया सूरत होकर तो दूसरी वाया उज्जैन होकर चलेगीकई मार्गों पर चलेंगी त्योहार विशेष ट्रेन

चेन्नईJun 22, 2021 / 06:24 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Festival Special train:

Festival Special train:

चेन्नई. गाड़ी संख्या 06067/06068 चेन्नई एगमोर-जोधपुर -चेन्नई एगमोर साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जाएगा। चेन्नई एगमोर से 3 जुलाई से 6 नवम्बर तक हर शनिवार को ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस दौरान 19 ट्रिप होंगे। वहीं जोधपुर से 5 जुलाई से 8 नवम्बर तक हर सोमवार को चलेगी। इसमें भी 19 ट्रिप रहेंगे। यह ट्रेन वाया सूरत होकर जाएगी।
इसी तरह से ट्रेन नं.-06054 बीकानेर-मदुरै विशेष ट्रेन हर रविवार को 4 जुलाई से 7 नवम्बर तक चलेगी। इसी तरह से मदुरै जंक्शन से बीकानेर के बीच विशेष ट्रेन नं.-06053 हर गुरुवार को 1 जुलाई से 4 नवम्बर के बीच चलेगी। यह ट्रेन वाया उज्जैन होकर जाएगी।
सिलघाट टाउन व तांबरम के लिए विशेष ट्रेन
25 जून से हर सप्ताह सिलघाट टाउन और तांबरम के बीच एक विशेष ट्रेन चलाएगा। ट्रेन नंबर 05630 सिलघाट टाउन-तांबरम वाया एगमोर साप्ताहिक स्पेशल 25 जून से शुक्रवार को सुबह 10.05 बजे सिलघाट टाउन से रवाना होगी और तीसरे दिन रात 9.25 बजे तांबरम पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05629 तांबरम-सिलघाट टाउन साप्ताहिक स्पेशल एगमोर होते हुए 28 जून से सोमवार को शाम 6.55 बजे तांबरम से रवाना होगी और चौथे दिन सुबह 4 बजे सिलघाट टाउन पहुंचेगी। सिलघाट टाउन-तांबरम ट्रेन का अंडाल में अतिरिक्त ठहराव होगा।
वैगन ट्रेन
दक्षिण रेलवे ने रानीपेट रेलवे स्टेशन से आंध्र प्रदेश में 15 जून को 21 वैगन वाली ट्रेन से 1,338 टन रासायनिक खाद का परिवहन किया था। अगली ट्रेन 23 जून को संचालित की जाएगी। जनवरी में रिफर्बिश्ड स्टेशन पर माल ढुलाई का परिचालन शुरू होने के बाद इस वित्तीय वर्ष में संचालित होने वाली यह पहली ट्रेन है। ट्रेन ने 11 वैगनों में 701 टन खाद को ताडेपल्लीगुडेम और 10 वैगनों में 637 टन खाद को कृष्णा कैनाल जंक्शन तक पहुँचाया जिससे 11 लाख रुपए वका राजस्व प्राप्त हुआ।
……..

Home / Chennai / Festival Special train: तमिलनाडु से जोधपुर एवं बीकानेर के लिए शुरू हो रही त्योहार विशेष ट्रेन, देखें कब शुरू हो रही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो