scriptTamilnadu: जानिए , क्यों नहीं छोडना चाहती चेन्नई तहिलारमानी ? ? ? | Former Chief Justice's Chennai Love - wants to settle in the metro | Patrika News
चेन्नई

Tamilnadu: जानिए , क्यों नहीं छोडना चाहती चेन्नई तहिलारमानी ? ? ?

Former Chief Justice’s Chennai Love – wants to settle in the metro
– कहा मुम्बई से अच्छा चेन्नई- बसना चाहती हैं महानगर में

चेन्नईSep 28, 2019 / 05:12 pm

shivali agrawal

 Bar Association bid farewell on Friday to the Former Chief Justice V.K. Tahilramani.

Bar Association bid farewell on Friday to the Former Chief Justice V.K. Tahilramani.

चेन्नई. मद्रास हाईकोर्ट से मेघालय हाईकोर्ट तबादले की वजह से मुख्य न्यायाधीश पद से इस्तीफा देने वाली जज विजय कमलेश ताहिलरमानी चेन्नई में ही बसना चाहती हैं।

पूर्व मुख्य न्यायाधीश को तमिलनाडु बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को विदाई दी। वे अगस्त 2018 में मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश बनीं।

उनकी बदली मेघालय हाईकोर्ट कर दिए जाने पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए राष्ट्रपति और प्रधान न्यायाधीश को ६ सितम्बर को इस्तीफा भेज दिया था। उसके बाद से वे कोर्ट नहीं गईं।

उनका त्यागपत्र मंजूर होने के बाद वरिष्ठ न्यायाधीश विनीत कोठारी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बना दिया गया।

मद्रास बार एसोसिएशन ने उनकी विदाई का समारोह आयोजित किया। समारोह में ताहिलरमानी बोलीं कि वे चेन्नई में ही बसना चाहती हैं।

ऐतिहासिक मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य जस्टिस के रूप में एक साल से अधिक समय तक सेवा करने का मौका मिला इससे वे खुश हैं।

उनको संतुष्टि है कि इस अवधि में उन्होंने पांच हजार से अधिक मामलों का निपटारा किया।

पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने चेन्नई को मुम्बई से श्रेष्ठ बताया। मुम्बई की तुलना में चेन्नई का मौसम अच्छा है।

सडक़ विकास और बुनियादी संरचना अच्छी है। लिहाजा मुम्बई की तुलना में चेन्नई में रहना पसंद है। इसी वजह से यहां जमीन भी खरीदी है।

Home / Chennai / Tamilnadu: जानिए , क्यों नहीं छोडना चाहती चेन्नई तहिलारमानी ? ? ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो