scriptनमस्कार महामंत्र से दूर होती हैं विघ्न बाधाएं | Importance of namaskar mahamantra | Patrika News
चेन्नई

नमस्कार महामंत्र से दूर होती हैं विघ्न बाधाएं

मुनि रमेश कुमार के सानिध्य में मंत्र दीक्षा का आयोजन, 8 से 11 वर्ष के बच्चों को नमस्कार महामंत्र से मंत्र दीक्षा दी गई।

चेन्नईJul 29, 2019 / 05:45 pm

MAGAN DARMOLA

Importance of namaskar mahamantra

नमस्कार महामंत्र से दूर होती हैं विघ्न बाधाएं

चेन्नई. तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई के तत्वावधान व मुनि रमेश कुमार के सानिध्य में रविवार को तेरापंथ भवन ट्रिप्लीकेन में मंत्र दीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें 8 से 11 वर्ष के बच्चों को नमस्कार महामंत्र से मंत्र दीक्षा दी गई। इस मौके पर मंत्र दीक्षा का महत्व बताते हुए मुनि ने कहा भारतीय धर्म संस्कृति में दीक्षा का बहुत महत्व है।

नमस्कार महामंत्र से विघ्न बाधाएं दूर होती हैं। सभी को प्रतिदिन कम से कम 27 बार जाप अवश्य करना है । मंत्र दीक्षा से धार्मिक संस्कार पुष्ट होते हैं। बच्चों में धार्मिक संस्कार देने का उपक्रम मंत्र दीक्षा ही है। उन्होंने सभी बच्चों को मंत्र दीक्षा का संकल्प दिलाया। इससे पूर्व तेयुप उपाध्यक्ष मुकेश नवलखा ने स्वागत भाषण दिया। बच्चों को मंत्र दीक्षा किट दिया गया। कार्यक्रम का प्रायोजन रणजीतमल अक्षय, ध्रुव छल्लाणी ने किया। कार्यक्रम में भरत मरलेचा, सन्तोष सेठिया, दीपक कातरेला, हरीश भंडारी, दिनेश मूथा, नवीन बोहरा, के अलावा विमल चिप्पड़, गौतम सेठिया, बसंतराज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। दिलीप भंसाली ने संचालन किया।

Home / Chennai / नमस्कार महामंत्र से दूर होती हैं विघ्न बाधाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो