scriptमां के लिए मांगी व्हील चेयर तो पायलट ने दी जेल भिजवाने की धमकी, ड्यूटी से हटाया गया | Indigo-removes-pilot-from-duty-after-passenger-misconduct-complaint | Patrika News
चेन्नई

मां के लिए मांगी व्हील चेयर तो पायलट ने दी जेल भिजवाने की धमकी, ड्यूटी से हटाया गया

व्हील चेयर की मांग की तो इंडिगो के पायलट ने उसे जेल भेजने की धमकी दी।

चेन्नईJan 14, 2020 / 08:00 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Indigo-removes-pilot-from-duty-after-passenger-misconduct-complaint

Indigo-removes-pilot-from-duty-after-passenger-misconduct-complaint

चेन्नई.

इंडिगो एयरलाइंस की एक महिला यात्री के साथ अभद्रता के आरोप में पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी है। महिला यात्री ने आरोप लगाया था कि उसने बेंगलुरू में अपनी बीमार मां के लिए व्हील चेयर की मांग की तो इंडिगो के पायलट ने उसे जेल भेजने की धमकी दी।


विमानन मंत्रालय ने बताया कि एयरलाइंस ने पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है। सुप्रिया उन्नी नायर नाम की महिला की मानें तो जब उसने सोमवार रात को बेंगलुरू उतरने के बाद अपनी 75 वर्षीय मां के लिए व्हीलचेयर की मांग की थी तो एयरलाइन के पायलट ने उसके साथ दुव्र्यवहार किया और दोनों को जेल भिजवाने की धमकी दी।

महिला यात्री ने बताया कि उसकी मां डयबिटीज की मरीज हैं। इस वाकए पर केंद्रीय नागरिक उड्ड्यन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यालय से इंडिगो से संपर्क करने के लिए कहा। केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्होंने सुप्रिया का ट्वीट देखा जिसमें पायलट की ओर से अभद्रता की शिकायत की गई थी।

एयरलाइंस ने नागरिक विमानन मंत्रालय को बताया है कि उसने जांच पूरी होने तक पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है। सुप्रिया नायर ने दावा किया कि जब उसकी मां को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर ले जाने के लिए व्हीलचेयर लाया गया तो पायलट ने 75 वर्षीय बुजुर्ग को विमान से ले जाने से रोका। उसने आरोप लगाया कि पायलट ने उन्हें हिरासत में लेने की धमकी दी थी।

Home / Chennai / मां के लिए मांगी व्हील चेयर तो पायलट ने दी जेल भिजवाने की धमकी, ड्यूटी से हटाया गया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो