scriptजयकुमार ने की विपक्षी दलों निंदा की | Jayakumar condemned opposition parties | Patrika News
चेन्नई

जयकुमार ने की विपक्षी दलों निंदा की

Tamilnadu में एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता और राज्य के मत्स्यपालन मंत्री डी. जयकुमार ने कहा वर्ष २००४ में आई सुनामी का सामना करने के बाद किसी भी आपदा से निपटने के मामले में तमिलनाडु एक मॉडल राज्य के रूप में उभरा है।

चेन्नईAug 19, 2019 / 03:03 pm

shivali agrawal

news,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,tamilnadu news,Chennai news in hindi,Nilgiri,

जयकुमार ने की विपक्षी दलों निंदा की

– आपदा राहत कार्यों पर राजनीतिकरण को लेकर
चेन्नई. एआईएडीएमके AIADMK के वरिष्ठ नेता और राज्य के मत्स्यपालन मंत्री डी. जयकुमार ने कहा वर्ष २००४ में आई सुनामी Tsunami का सामना करने के बाद किसी भी आपदा से निपटने के मामले में तमिलनाडु Tamilnadu एक मॉडल राज्य के रूप में उभरा है। प्राकृतिक आपदाओं के समय विपक्षी दलों को राजनीतिकरण करने के बजाय सरकार के साथ मिलकर राहत कार्य करने चाहिए। पत्रकारों से बातचीत में जयकुमार ने स्टालिन के बयान जिसमें उन्होंने नीलगिरि Nilgiri के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सरकार से १ हजार करोड़ रुपए जारी करने की मांग की थी, की ओर इशारा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने घरों और सडक़ों समेत अन्य क्षतिग्रस्त चीजों का आकलन शुरू कर दिया है। पहले चरण में सरकार ने क्षतिपूर्ति के लिए २०० करोड़ रुपए निर्धारित किए हैं। अतिरिक्त जरूरतों को देखते हुए क्षतिपूर्ति के लिए अधिक राशि आवंटित की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो