scriptराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच, तमिलनाडु इकाई की काव्य गोष्ठी आयोजित | kavya gosthi organised in chennai in january 2021 | Patrika News
चेन्नई

राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच, तमिलनाडु इकाई की काव्य गोष्ठी आयोजित

काव्य गोष्ठी गूगल मीट पर संपन्न हुई

चेन्नईJan 18, 2021 / 07:55 pm

Santosh Tiwari

राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच, तमिलनाडु इकाई की काव्य गोष्ठी आयोजित

राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच, तमिलनाडु इकाई की काव्य गोष्ठी आयोजित

चेन्नई.

राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच, तमिलनाडु इकाई की इस माह की काव्य गोष्ठी रेखा सुमन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। स्वागत भाषण विजय मोहन सिंह ने दिया। सरला सरल ने मां सरस्वती की वंदना करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। काव्य गोष्ठी गूगल मीट पर संपन्न हुई। काव्य गोष्ठी का संचालन शोभा चोरड़िया ने किया। सभी कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की सभी रचनाएं एक से बढ़कर एक थीं। डॉ सुमन लता रुद्रावझला ने मदारी हूं मै अनुशासन का डंडा पकड़ जीवन के हर रूप को व्यक्त किया, डॉ सुरभि दत्त ने अपनी रचना के माध्यम से गणतंत्र विपरीत जा रहा है सुना कर सबकी वाहवाही लूटी, डॉ विद्या शर्मा ने गांवों की दयनीय होती हुई दशा पर अपनी कविता सुनाई, सरला सरल ने तू नैया का खेवनहार पहुंचाएगा उस पार, रेखा चौहान ने थोड़ी सी कोशिश कर के तो देख, माया बदेका ने उत्तरायण आ गया सब दुःख दर्द को भूलकर हम नए पर्व का स्वागत करें, डॉ ललिता विश्वनाथन ने कलयुग में भी कल्पतरु मां की ममता का एहसास कराया। शोभा चोरड़िया ने अपनी भावों की पुड़िया से जीवन का शुभाररम्भ बेटी करती है, बेटी कैसे बहू बन निखरती है, सुना कर भावुक कर दिया। विजय मोहन सिंह ने हवा जब विपरीत चलने लगे ऐसे में धर्य बनाए रखना बहुत जरूरी। संजय रामन ने मोहब्बत के नाम एक गजल सुना कर सबकी वाहवाही लूटी। रेखा सुमन ने कोरोना विदाई युग बदलेगा समय बदलेगा समसामयिक परिवेश पर बहुत ही सुंदर कविता सुनाई। रेखा सुमन ने सभी कवि कवयित्रियों की कविता की सुंदर समीक्षा करते हुए अपना अध्यक्षीय भाषण दिया।

Home / Chennai / राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच, तमिलनाडु इकाई की काव्य गोष्ठी आयोजित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो