scriptजरूरतमंदों की सेवा के लिए भाष्यम महफिल-ए-खास गजल नाइट | Mahfil-e-khal Gazal night | Patrika News
चेन्नई

जरूरतमंदों की सेवा के लिए भाष्यम महफिल-ए-खास गजल नाइट

गजल सम्राट पद्मश्री पंकज उधास ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी

चेन्नईSep 25, 2018 / 06:12 pm

Santosh Tiwari

Mahfil-e-khal Gazal night

जरूरतमंदों की सेवा के लिए भाष्यम महफिल-ए-खास गजल नाइट

चेन्नई. राउंड टेबल इंडिया एमएसआरटी-159 तथा एमएसएलसी 133 (लेडीज सर्किल) की ओर से भाष्यम महफिल-ए-खास गजल नाइट का आयोजन किया गया है। इसमें गजल सम्राट पद्मश्री पंकज उधास ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी। उन्होंने कई सदाबहार गजलें पेश की। इस कार्यक्रम से प्राप्त आय को जरूरतमंद बच्चों के लिए क्लास रूम्स के निर्माण पर खर्च किया जाएगा। इससे उनकी शिक्षा में मदद मिलेगी।

……………………….

अंतरमहाविद्यालयी सांस्कृतिक समारोह शुरू

Mahfil-e-khal Gazal night
चेन्नई. श्री शंकरलाल सुंदरबाई शासुन जैन कॉलेज फॉर वुमेन परिसर में सोमवार को दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालयी सांस्कृतिक समारोह श्रेयस-2018 की शुरुआत हुई। सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में महानगर के लगभग 30 महाविद्यालयों ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि अभिनेता विवेक, बिग बॉस फेम के. गणेश वेंकटरामण, पाश्र्व गायक वेलमुरुगन एवं महाविद्यालय की पूर्व छात्रा एवं अभिनेत्री निशा थे।
अभय कुमार जैन ने सभा का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को आगे बढऩे के लिए भविष्य में आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने की सलाह दी। प्रधानाचार्य डॉ. पूर्णा ने विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। गणेश वेंकटरामण ने टीम वर्क के महत्व पर प्रकाश डाला तथा निशा ने प्रबंधन के प्रोत्साहन एवं सहयोग के लिए उसकी सराहना की। विवेक ने जीवन में माता-पिता एवं गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। वेलमुरुगन ने अपने गीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी और सम्मान समारोह 29 को

चेन्नई. मद्रास हिंदी प्रचारक संघ, सीआईटी नगर एवं श्री शंकरलाल सुंदरबाई शासुन जैन महिला महाविद्यालय के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, पुस्तक विमोचन कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन 29 सितम्बर को होगा। सुबह 10.00 से सायं 5.30 बजे तक आयोजित होने वाली समारोह के दौरान होने वाली संगोष्ठी का विषय भारतीय भाषाओं में धर्म साहित्य के विविध आयामों की प्रासंगिकता रखी गई है। टी.नगर स्थित कालेज परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक प्रवक्ता (पाठ्यक्रम समन्वयक) डा. प्रमोद तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेविका वी.एस. अरुलसेल्वी होंगी। एम.ओ.पी. वैष्णव महिला महाविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष डा. सुधा त्रिवेदी प्रथम सत्र की अध्यक्षता करेंगी।

Home / Chennai / जरूरतमंदों की सेवा के लिए भाष्यम महफिल-ए-खास गजल नाइट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो