scriptखेतों के बीच से होकर जाना पड़ता है श्मशान | Memorandum submitted demanding way for cremation | Patrika News
चेन्नई

खेतों के बीच से होकर जाना पड़ता है श्मशान

श्मशान के लिए रास्ते की मांग को लेकर सौंपा Memorandum, दो सौ से भी ज्यादा लोगों ने श्मशान घाट जाने के रास्ते की मांग को लेकर राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

चेन्नईNov 05, 2019 / 05:30 pm

MAGAN DARMOLA

खेतों के बीच से होकर जाना पड़ता है श्मशान

खेतों के बीच से होकर जाना पड़ता है श्मशान

वेलूर. कलक्टे्रट में सोमवार को जिला राजस्व अधिकारी पार्तिबन की अध्यक्षता में जन शिकायत एवं सुनवाई कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर पेरनाम्पटट तहसील के मेलपट्टी गांव के आदि द्रविड़ समुदाय के अध्यक्ष राघवेन्द्रन के नेतृत्व में दो सौ से भी ज्यादा लोगों ने श्मशान घाट जाने के रास्ते की मांग को लेकर राजस्व अधिकारी पार्तिबन को ज्ञापन सौंपा।

मेलपट्टी गांव में किसी का देहांत होने पर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट जाने के लिए कोई रास्ता नहीं

इससे पूर्व राघवेन्द्रन ने पत्रकारों को बताया कि मेलपट्टी गांव में किसी का देहांत होने पर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। खेतों के बीच से होकर जाना पड़ता है। कई बार संबधित अधिकारियों से श्मशान घाट जाने के लिए रास्ते की मांग का ज्ञापन देने के बाद भी अब तक कोई कारवाई नहीं की गई। शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने में गांव वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Hindi News/ Chennai / खेतों के बीच से होकर जाना पड़ता है श्मशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो