scriptमेडवे हार्ट इंस्टीट्यूट में देश विदेश के रोगियों का होगा इलाज | Minister for Health Family Welfare of Tamil Nadu Thiru Ma.Subramanian | Patrika News
चेन्नई

मेडवे हार्ट इंस्टीट्यूट में देश विदेश के रोगियों का होगा इलाज

-नवीनतम चिकित्सा प्रौद्योगिकी से लैस है यह सेंटर
-मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में और अवसर

चेन्नईOct 16, 2021 / 01:33 pm

Santosh Tiwari

मेडवे हार्ट इंस्टीट्यूट में देश विदेश के रोगियों का होगा इलाज

मेडवे हार्ट इंस्टीट्यूट में देश विदेश के रोगियों का होगा इलाज

चेन्नई.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम.सुब्रमण्यन ने शुक्रवार को कोडम्बाक्कम में सुपर स्पेशलिटी सेंटर मेडवे हार्ट इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधि मंत्री एस.रघुपति, दूग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री एस.एम.नाजर, विधायक जे.करुणानिधि एवं एक्टर प्रभु गणेशन उपस्थित थे। डाइरेक्टर नरेंद्र श्रीश्रीमाल ने बताया कि यह कार्डियाक सेंटर नवीनतम चिकित्सा प्रौद्योगिकी से लैस है जो हृदय रोगियों की सभी आवश्यकताओं को पूरा करेगा। यहां घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय रोगियों का इलाज किया जाएगा। ऐसा करने से मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में और अवसर खुलेंगे। श्रीश्रीमाल ने बताया कि यह सेंटर 100 बेडवाला है जहां इसीएमओ, हृदय प्रत्यारोपण, एडवांस वाल्व रिपेयर, प्राइमरी एंजियोप्लास्टी, रक्तवाहिका सर्जरी, हार्ट वाल्व रिप्लेसमेंट तथा मिनीमली इन्वैसिव कार्डियाक सर्जरी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञता एवं सर्वश्रेष्ठ टेक्नालाजी के जरिए मेडवे ग्रुप कम लागत पर गुणवत्ता आधारित मेडिकल केयर मुहैया करा रहा है। यहां अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रोटोकाल की पालना की जाती है। इस मौके पर चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डा.टी.पलनीअप्पन ने भी विचार व्यक्त किए। मेडवे को कोटक ग्रुप द्वारा वारियर्स आफ सोसाइटी अवार्ड दिया गया है। उसे बेस्ट इन इमरजेंसी केयर सर्विसेज के लिए भी उसे चुना गया है।

Home / Chennai / मेडवे हार्ट इंस्टीट्यूट में देश विदेश के रोगियों का होगा इलाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो