scriptचुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कीटनाशक खाने वाले ईरोड सांसद ए. गणेशमूर्ति की मौत | MP Ganeshamurthi dies of cardiac arrest following suspected suicide at | Patrika News
चेन्नई

चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कीटनाशक खाने वाले ईरोड सांसद ए. गणेशमूर्ति की मौत

– आत्महत्या के प्रयास के चार दिन बाद हुई मौत

चेन्नईMar 28, 2024 / 06:19 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कीटनाशक खाने वाले ईरोड सांसद ए. गणेशमूर्ति की मौत

चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कीटनाशक खाने वाले ईरोड सांसद ए. गणेशमूर्ति की मौत,चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कीटनाशक खाने वाले ईरोड सांसद ए. गणेशमूर्ति की मौत,चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कीटनाशक खाने वाले ईरोड सांसद ए. गणेशमूर्ति की मौत

कोयम्बत्तूर.

तमिलनाडु के ईरोड लोकसभा क्षेत्र से एमडीएमके सांसद ए. गणेशमूर्ति (76) का गुरुवार सुबह कोयम्बत्तूर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। लोकसभा का टिकट नहीं मिलने से वह परेशान थे। रविवार को उन्होंने अपने घर पर नारियल के पेड़ों में इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। शुरू में उन्हें ईरोड के स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन हालत बिगडऩे पर उन्हें कोयम्बत्तूर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

इस मामले में अस्पताल की ओर से घोषणा की गई है कि गुरुवार सुबह 5 बजे दिल का दौरा पडऩे से उनका निधन हो गया। उनके रिश्तेदारों के अनुसार, गणेशमूर्ति ने रविवार को कीटनाशक खा लिया था, इसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उनकी मौत हो गई। तब से आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टर आखिरकार उन्हें बचाने में असमर्थ रहे। 2019 के लोकसभा चुनाव में एमडीएमके के गणेशमूर्ति ईरोड सीट से सांसद चुने गए थे। इस बार डीएमके ईरोड सीट से चुनाव लड़ रही है। ऐसे में गणेशमूर्ति को मौका नहीं दिया गया। बताया जाता है कि इसके चलते वह तनाव में थे।

Home / Chennai / चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कीटनाशक खाने वाले ईरोड सांसद ए. गणेशमूर्ति की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो