scriptशारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ आय का भी अच्छा स्रोत है खेल | Physical and mental development is also a good source of income | Patrika News
चेन्नई

शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ आय का भी अच्छा स्रोत है खेल

डीजी वैष्णव कॉलेज में रविवार को बारहवीं चेयरमैन ट्रॉफी का समापन समारोह आयोजित किया गया।

चेन्नईMar 05, 2019 / 04:54 pm

Ritesh Ranjan

development,Good,income,physical,mental,source,

शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ आय का भी अच्छा स्रोत है खेल

चेन्नई. डीजी वैष्णव कॉलेज में रविवार को बारहवीं चेयरमैन ट्रॉफी का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नेहरू स्टेडियम की प्रबंधक एवं बास्केटबाल की पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एल. सुजाता थीं। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ आय एवं रोजगार का भी अच्छा स्रोत बन चुका है। 1 से 3 मार्च तक हुए इस आयोजन में कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो आदि कई प्रतियोगिताएं हुई। पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों के लिए अलग-अलग आयोजित इस खेल-प्रतिस्पर्धा में तमिलनाडु के कई शहरों के 34 महाविद्यालयों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। समापन समारोह के दौरान महाविद्यालय के सचिव अशोक कुमार मूंदड़ा, प्राचार्य डॉ. आर गणेशन, खेल निदेशक डॉ. कार्तिकेयन तथा मद्रास विश्वविद्यालय के खेल निरीक्षक डॉ. महादेवन ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र तथा नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। महिला वर्ग की ओवरऑल ट्रॉफी एमओपी वैष्णव कॉलेज तथा पुरुष वर्ग की ओवरऑल ट्रॉफी डीजी वैष्णव कॉलेज को प्रदान की गई।

Home / Chennai / शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ आय का भी अच्छा स्रोत है खेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो