scriptयाची ने कहा जल संचयन को लेकर दूरदृष्टा थे हमारे पूर्वज, तो कोर्ट ये काम | PIL to increase the depth of water resources | Patrika News
चेन्नई

याची ने कहा जल संचयन को लेकर दूरदृष्टा थे हमारे पूर्वज, तो कोर्ट ये काम

Madras High Court ने ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन के आयुक्त को महानगर और निकटवर्ती क्षेत्रों के जलस्रोतों की गहराई बढ़ाने से जुड़ी जनहित याचिका में जवाबी पक्षकार बनाया

चेन्नईNov 07, 2019 / 06:41 pm

MAGAN DARMOLA

PIL to increase the depth of water resources

“जल संचयन को लेकर दूरदृष्टा थे हमारे पूर्वज”

चेन्नई. मद्रास उच्च न्यायालय ने बुधवार को ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन (Greater Chennai Corporation) के आयुक्त को महानगर और निकटवर्ती क्षेत्रों के जलस्रोतों की गहराई बढ़ाने से जुड़ी जनहित याचिका में जवाबी पक्षकार बनाया है। यह याचिका एडवोकेट बी. जगन्नाथ ने दायर की थी। न्यायाधीश एम. सत्यनारायणन और जस्टिस एन. शेषसाई की न्यायिक पीठ ने बुधवार को इस पर सुनवाई की। पीठ ने याचिका पर सुनवाई ४ दिसम्बर तक टालते हुए सरकार के अपर अधिवक्ता ई. मनोहरण को जवाबी नोटिस भेजा है।

याची का कहना है कि तमिलनाडु हमेशा ही जल की कमी (Water scarcity) से जूझने वाला राज्य रहा है। हमारे पूर्वज जल संचयन को लेकर दूरदृष्टा थे। उन्होंने कृत्रिम जलस्रोत बनाए तथा मंदिर सरोवरों के माध्यम से अमूल्य जल का संरक्षण किया। समय बीतने के साथ इन स्रोतों पर अतिक्रमण बढ़ गया। प्रशासन भी इनकी साफ-सफाई और गहराई बढ़ाने को लेकर लापरवाह हो गया। लिहाजा न्यायालय प्राधिकारियों को रेट्टै येरी (पोरूर और कोलत्तूर), पूझल, पूण्डी, अम्बत्तूर, माधवरम, कोरटूर, चित्तलपाक्कम, शोलावरम, वेलचेरी, मोगाप्पेयर मंगल, पल्लावरम पेरीय येरी जलस्रोतों को कम से कम १० फीट और गहरा करने के निर्देश दे जो कि पर्यावरणीय मंजूरी की शर्तों के अधीन हो।

बुलबुल लाएगा हवा में बदलाव

याची ने कहा नीति निर्माताओं व निर्णयकर्ताओं जिनमें मंत्री व अफसर शामिल हैं को शिक्षित किया जाए कि ताजा पानी की आपूर्ति सीमित है जबकि कई लोगों को यह लगता है कि जल की असीमित मात्रा उपलब्ध है। इस याचिका पर सुनवाई के वक्त सरकार के अपर अधिवक्ता मनोहरण ने हाईकोर्ट को बताया कि कार्पोरेट कंपनियां व सामाजिक जिम्मेदारी वाले लोगों ने जलस्रोतों को साफ और गहराने का कार्य स्वेच्छा से आरंभ कर दिया है।

चेन्नई महानगर निगम के दायरे में २२१ जलस्रोत हैं। इनकी सफाई तथा गहराई बढ़ाने के हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। न्यायिक बेंच ने उनकी बात स्वीकारते हुए चेन्नई कार्पोरेशन आयुक्त को जवाबी पक्ष बनाया तथा सुनवाई ४ दिसम्बर तक स्थगित कर दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो