scriptपुजारी रोबोट की तरह करते हैं पूजा : हाईकोर्ट | Priests not performing their duties says HC | Patrika News
चेन्नई

पुजारी रोबोट की तरह करते हैं पूजा : हाईकोर्ट

अफसोस जताया- कपालीश्वर मंदिर मूर्ति मामला

चेन्नईSep 18, 2018 / 08:43 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

HC toughens govt on CBI enquiry

कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित कोर्ट में लगाएं याचिका

चेन्नई. मद्रास हाईकोर्ट ने निराशा जताई है कि मंदिरों में पुजारीगण यंत्रीकृत रोबोट की तरह काम करते हैं। उनकी पूजा भावना में दिव्यता नहीं नजर आती है।


उच्च न्यायालय ने मईलापुर स्थित कपालीश्वर मंदिर की मूर्ति गायब होने की मामले की सुनवाई के दौरान मंगलवार को यह बात कही।
मंदिर परिसर में पुण्णैवननाथर सन्निधि में शिवलिंग की पूजा करते मयूर की मूर्ति गायब हो गई। वर्ष २००४ में मंदिर के कुम्भाभिषेक के दौरान क्षतिग्रस्त हो जाने का दावा करते हुए मंदिर प्रशासन ने इस मोर के अलावा राहु व केतू की मूर्तियां बदली थी।
इस मंदिर के इतिहास में मोर की कहानी जुड़ी है जो अपनी चोंच मेें पुष्प थामे शिवलिंग की पूजा करता है।

फिर आरोप लगे कि प्राचीन मूर्तियां जिनकी कीमत करोड़ों में थी का विक्रय विदेश में कर दिया गया। इस सिलसिले में मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर हुई।


हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान कहा मंदिर से मूर्तियां गायब होने की सूचना किसी भी पुजारी ने सरकार के कानों तक नहीं पहुंचाई। यह पुजारियों का कर्तव्य था कि वे गायब मूर्तियों के बारे में सरकार को अवगत कराते। पुजारीगण दैविक भावना से कार्य नहीं कर रहे हैं। वे मशीनी रोबोट की तरह पूजा करते हैं।

सुनवाई के दौरान हिन्दू धर्म व देवस्थान विभाग की ओर से जवाब दायर किया गया कि मूर्तियां गायब होने की शिकायत की जांच चल रही है। विभाग ने विस्तृत विवरण पेश करने की अदालत से मोहलत मांगी। हाईकोर्ट ने अवकाश देते हुए सुनवाई ४ सप्ताह के लिए टाल दी।
मंदिर परिसर में पुण्णैवननाथर सन्निधि में शिवलिंग की पूजा करते मयूर की मूर्ति गायब हो गई। वर्ष २००४ में मंदिर के कुम्भाभिषेक के दौरान क्षतिग्रस्त हो जाने का दावा करते हुए मंदिर प्रशासन ने इस मोर के अलावा राहु व केतू की मूर्तियां बदली थी। फिर आरोप लगे कि प्राचीन मूर्तियां जिनकी कीमत करोड़ों में थी का विक्रय विदेश में कर दिया गया। इस सिलसिले में मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर हुई।

Home / Chennai / पुजारी रोबोट की तरह करते हैं पूजा : हाईकोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो