scriptतमिलनाडु विधानसभा चुनाव, tamilnadu assembly election 2021, दो घंटे में 14 फीसदी मतदान | tamilnadu assembly election 2021, 14per cent polling registered in Tam | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव, tamilnadu assembly election 2021, दो घंटे में 14 फीसदी मतदान

डीएमके अध्यक्ष स्टालिन ने किया मतदान

चेन्नईApr 06, 2021 / 10:51 am

Santosh Tiwari

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव, tamilnadu assembly election 2021, दो घंटे में 14 फीसदी मतदान

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव, tamilnadu assembly election 2021, दो घंटे में 14 फीसदी मतदान

चेन्नई.

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव (tamilnadu assembly election 2021) के लिए मतदान एक चरण में मंगलवार को सुबह 7.00 बजे शुरू हुआ। पहले दो घंटों में 14 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य की 234 विधानसभी सीट एवं कन्याकुमारी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा। मतदान प्रक्रिया सात सुबह से शुरू हुई जो शाम सात बजे तक चलेगी। इसके लिए राज्य भर में 88,937 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना पोजिटिव को मतदान के लिए सायं 6 बजे से 7 बजे के बीच अनुमति दी जाएगी। वे पीपीई किट पहनकर आएंगे। चेन्नई निगम ने विकलांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। राजनीतिक दल या उम्मीदवार मतदान केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी पर अपना अस्थाई कार्यालय बना सकते हैं।
इस विधानसभा चुनाव के लिए 3998 उम्मीदवार मैदान में हैं। करूर विधानसभा क्षेत्र के लिए सर्वाधिक 84, कागियम के लिए 50 और अरवाकुरुची के लिए 40 उम्मीदवार हैं। वलपराई निर्वाचन क्षेत्र से सबसे कम 6 उम्मीदवार हैं। कन्याकुमारी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

Home / Chennai / तमिलनाडु विधानसभा चुनाव, tamilnadu assembly election 2021, दो घंटे में 14 फीसदी मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो