scriptतमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को कोरोना | TamilNadu Governor Banwarilal Purohit Tests Positive For COVID-19 | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को कोरोना

– होम आइसोलेशन की सलाह

चेन्नईAug 02, 2020 / 07:43 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Banwarilal Purohit (File Photo)

Banwarilal Purohit (File Photo)

चेन्नई.

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चिकित्सकों ने उनको घर पर ही आइसोलेट होने की सलाह दी है। कुछ दिनों पहले राजभवन के ८७ से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए थे। २९ जुलाई को राजभवन के चिकित्सा अधिकारी को भी संक्रमण हो गया था। उसके बाद से ही वे आइसोलेट हो गए थे। इस बीच रविवार को राज्यपाल को चिकित्सा परामर्श के लिए कावेरी अस्पताल ले जाया गया।

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अस्पताल लाया गया

कावेरी अस्पताल की बुलेटिन में कार्यकारी निदेशक ने कहा कि राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित कोरोना संक्रमित हैं। वे असिम्पटोमैटिक हैं और उनकी हालत स्थिर हैं। अस्पताल में राज्यपाल के कुछ और परीक्षण भी हुए हैं। संक्रमण कम होने की वजह से उनको राजभवन में ही आइसोलेट होने की सलाह दी गई है। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखेगी। रविवार सुबह राज्यपाल का काफिला आलवरपेट स्थित निजी अस्पताल पहुंचा था।

Home / Chennai / तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को कोरोना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो