scriptउम्र भर उठाया कचरा और स्थापित कर दी खुद की मूर्ति | To establish an example for people, man installed his own idol | Patrika News
चेन्नई

उम्र भर उठाया कचरा और स्थापित कर दी खुद की मूर्ति

सेल के नल्लतम्बी का विशेष किस्सा : सेलम जिले के अथानूरपट्टी गांव में रहने वाले नल्लतम्बी ने अब तक आस-पड़ोस की सड़कें ही खंगाली थी। पुरानी बोतलें बेचकर कमाई की। इस तरह जुटाई 10 लाख की जमा पूंजी से उन्होंने मूर्ति लगाने के लिए पहले जमीन खरीदी।

चेन्नईSep 21, 2020 / 01:02 am

MAGAN DARMOLA

उम्र भर उठाया कचरा और स्थापित कर दी खुद की मूर्ति

उम्र भर उठाया कचरा और स्थापित कर दी खुद की मूर्ति

चेन्नई. ताजिन्दगी जिस शख्स ने कचरा उठाकर गुजर-बसर किया है उसका अपनी जमा-पूंजी से खुद की मूर्ति स्थापित करने का किस्सा कोई मामूली उपलब्धि नहीं है। मूर्ति स्थापित करने के पीछे सेलम के साठ वर्षीय नल्लतम्बी का शायद यही दृष्टिकोण रहा होगा कि वे लोगों के लिए मिसाल बनें।

सेलम जिले के अथानूरपट्टी गांव में रहने वाले नल्लतम्बी ने अब तक आस-पड़ोस की सड़कें ही खंगाली थी। पुरानी बोतलें बेचकर कमाई की। इस तरह जुटाई १० लाख की जमा पूंजी से उन्होंने मूर्ति लगाने के लिए पहले जमीन खरीदी। वे बताते हैं, युवावस्था में मैं अपना नाम बनाना चाहता था। मैं खुद की मूर्ति लगाना चाहता था। मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है।

पारिवारिक विवाद से छोड़ा घर

20 साल पहले विवाद के बाद परिवार से अलग हुए नल्लतम्बी अथानूरपट्टी में आकर रहने लगा। उनकी पत्नी और बच्चे अभी भी पैतृक गांव में रहते हैं। पहले वे मजदूरी करते थे। अभी वे रोजाना 250 से 300 रुपए कमा लेते हैं। शुरुआती जमा पूंजी से उन्होंने वालपाडी-बेलूर रोड पर 1200 वर्ग फीट के 2 प्लॉट खरीदे। इसके बाद मूर्तिकार को एक लाख रुपए अदा कर अपनी आदमकद मूर्ति बनवाई जो ५ फीट की है। फिर इस मूर्ति को आधार बनाकर स्थापित कराया तथा ऊपर कंक्रीट की छत भी डलवाई।

उद्घाटन की तैयारी

उनके साथी बताते हैं कि नल्लतम्बी किसी के साथ भी अपनी कमाई साझा नहीं करता था। उनका सपना अपने पैसों से मूर्ति लगवाना था। अब यह मूर्ति राहगीरों में चर्चा का विषय बन चुकी है। वे चाहते हैं कि इसका भव्य उद्घाटन भी हो और उसकी तैयारी में जुटे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो