scriptछह साल में 1007 गरीब मरीजों का इलाज | Treatment of 1007 Poor Patients in Six Years | Patrika News
चेन्नई

छह साल में 1007 गरीब मरीजों का इलाज

श्री रामचंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन एंड रिसर्च (एसआरआईएचईआर)ने त्रिकोणीय गठजोड़ के तहत हुंडई मोटर चुंग मांग कू फाउंडेशन के चेन्नई होप मेडिकल प्रोजेक्ट एवं योनेसे विश्वविद्यालय के हेल्थ सिस्टम के रोगी देखभाल एवं संकाय विनिमय कार्यक्रम पर मिलकर काम करने के छह साल पूरे कर लिए।
 

चेन्नईApr 20, 2019 / 12:08 pm

PURUSHOTTAM REDDY

patients,poor,treatment,six,years,

छह साल में 1007 गरीब मरीजों का इलाज


चेन्नई. श्री रामचंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन एंड रिसर्च (एसआरआईएचईआर)ने त्रिकोणीय गठजोड़ के तहत हुंडई मोटर चुंग मांग कू फाउंडेशन के चेन्नई होप मेडिकल प्रोजेक्ट एवं योनेसे विश्वविद्यालय के हेल्थ सिस्टम के रोगी देखभाल एवं संकाय विनिमय कार्यक्रम पर मिलकर काम करने के छह साल पूरे कर लिए। इस उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के दौरान तीनों संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर आने वाले सालों में इस कार्यक्रम को और अधिक मजबूत बनाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान वहां हुंडई मोटर चुंग मांग कू फाउंडेशन के ंमहासचिव पार्क हाइयेंगबे, योनेसे विश्वविद्यालय के हेल्थ सिस्टम के मेडिकल मिशन सेंटर के निदेशक डॉ. चिन पार्क तथा एसआरआईएचईआर के वाइस चांसलर डॉ. पी. वी. विजयराघवन मौजूद थे। पूर्व वाइस चांसलर तथा कॉर्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. जेएसएन मूर्ति ने बताया कि पिछले 6 सालों के दौरान श्री रामचंद्रा अस्पताल में 1007 गरीब मरीजों का इलाज किया गया। श्री रामचंद्रा अस्पताल में 1007 गरीब मरीजों का इलाज किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो