scriptजागरुक बालिका, समर्थ मप्र थीम पर जिला स्तरीय कार्यक्रम | Aware girl, district level program on Samarth MP theme | Patrika News
छतरपुर

जागरुक बालिका, समर्थ मप्र थीम पर जिला स्तरीय कार्यक्रम

परिवार नियोजन करने वाले दंपती हुए सम्मानित

छतरपुरJan 25, 2020 / 01:52 am

हामिद खान

Aware girl, district level program on Samarth MP theme

Aware girl, district level program on Samarth MP theme

छतरपुर. बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के मेगा-ईवेन्ट अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन जागरुक बालिका-समर्थ मध्यप्रदेश थीम पर महिला व बाल विकास विभाग छतरपुर के तत्वावधान में किया गया। ऑडीटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में बेटियों के साथ-साथ परिवार नियोजन अपनाने वाले दंपती का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर मोहित बुंदस व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती अनुरागी द्वारा किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास संजय जैन के निर्देशन में बालिकाओं की जागरुकता के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, बाल विवाह रोकने संबंधी लाडो योजना, शाला त्यागी बालिकाओं को जागरुक करने के लिए किशोरी बालिका योजना, महिला हिंसा से सुरक्षा संबंधी वन स्टॉप सेंटर, पॉक्सो एक्ट, स्वास्थ्य व पोषण संबंधित आंगनबाड़ी की सेवाएं, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन से संबंधित उदिता योजना, एनीमिया जागरुकता से संबंधित लालिमा योजना, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि विभागीय योजनाओं की वृहद प्रदर्शनी आयोजित की गई।
बालिकाओं को संबोधित करते हुए कलेक्अर मोहित बुंदस ने कहा कि समस्त विभागीय योजनाएं जो कि बालिकाओं की शिक्षा, समानता, सुरक्षा से जुड़ी हुई हैं, पर विस्तृत चर्चा की गई। बेटियों को उन्नति के समान अवसर देने हेतु अपील की गई। कलेक्टर द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में वन स्टॉप सेंटर, चाईल्ड-लाईन, महिला हेल्पलाईन आदि के संबंध में जनजागरुकता बढ़ाने के लिए संवाद से सुरक्षित समाज कार्यक्रम का जिला स्तर से शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत महिला सुरक्षा संबंधी समस्त हेल्पलाइन नंबर का प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक हर परिवार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा व खेलकूद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं को, विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को व एक पुत्री संतान पर परिवार नियोजन अपनाने वाले दंपत्तियों सहित कुल 90 लोगों को मंच से सम्मानित किया गया।

Home / Chhatarpur / जागरुक बालिका, समर्थ मप्र थीम पर जिला स्तरीय कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो