छतरपुर

बीजेपी नेता ने इंजीनियर को मार-मार कर किया अधमरा

सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य पर मारपीट का आरोप, घर तक सडक बनवाने पर अडा सांसद प्रतिनिधि, सब इंजीनियर ने इनकार किया तो उसे अधमरा कर दिया

छतरपुरJul 04, 2021 / 09:59 am

Hitendra Sharma

छतरपुर. सांसद वीरेन्द्र कुमार के प्रतिनिधि जीतेन्द्र सिंह उर्फ दद्‌दा ललौनी ने साथियों के साथ मिलकर के सब इंजीनियर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। 53 साल के सब इंजीनियर रामाधीन यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि दरवाजे तक सड़क डलवाने की मांग कर रहे भाजपा नेता ने 20 गुंडों के साथ मिलकर उन्हें लाठी और रॉड से पीटा।

Must See: सराफा कारोबारियों से पुलिस ने लूटे थे 60 लाख

साथियों के साथ लाठी-रॉड से की मारपीट
जीनियर यादव ने बताया कि ललौनी के घर के पास उनके एसई श्रीवास्तव द्वारा निजी खर्चे से सड़क बनवाई जा रही थी। वे शनिवार को इसे देखने गए थे। इस बीच वहां ललौनी भी पहुंचा। उसने कहा कि ऐसी सड़क उसके दरवाजे पर भी क्‍यों नहीं डलवाई गई है। सब इंजीनियर ने कहा कि इसका फैसला अधिकारी लेते हैं।

Must See: इतनी सी बात पर दामाद ने कुल्हाड़ी से की सास की हत्या

घर में छिपकर बचाई जान
अस्पताल में भर्ती सब इंजीनियर रामाधीन यादव ने बताया कि ललौनी के समीप उनके एसई श्रीवास्तव द्वारा निजी खर्चे से एक सड़क बनवाई जा रही थी। वे सामान्य तौर पर इसे देखने के लिए गए थे। इसी दौरान वहां भाजपा नेता दद्दा ललौनी पहुंचे और उन्होंने कहा कि ऐसी ही सड़क उनके दरवाजे पर भी क्यों नहीं डलवाई गई है। सब इंजीनियर ने कहा कि सड़क डालने का फैसला अधिकारी लेते हैं। आप उनसे बात करिए। इसी बात पर नाराज दद्दा ललौनी ने सब इंजीनियर के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में देखते ही देखते गांव के 15 से 20 लोग एकत्र हो गए और लाठी व रॉड से मारपीट करने लगे। किसी तरह बचकर वे एक घर में छिप गए और यहां से उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया। जिसके बाद हमलावर मौके से भाग गए।

Must See: बढ़ता जा रहा है सत्ता से संगठन तक सिंधिया का दबदबा

अस्पताल में कराया भर्ती अस्पताल
कर्मचारियों ने घर में छिपकर जान बचाने वाले सब इंजीनियर को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल लाए, जहां उनके पैरों में गंभीर चोटें बताई गई हैं। मारपीट करने वालों में संजय, वीरू, शिवम के नाम भी सामने आए हैं।

एसपी सचिन शर्मा ने कहा, पीड़ित के बयान के आधार पर जो तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई करेंगे। इस मुद्दे पर भाजपा नेता जीतेन्द्र सिंह दद्दा ललौनी से जब बात की गई तो उन्होंने किसी भी तरह के विवाद होने से ही अनभिज्ञता जाहिर कर दी। उन्होंने कहा कि उनका किसी के साथ कोई विवाद हुआ ही नहीं है। मैंने किसी के साथ मारपीट नहीं की।

Must See: दिग्विजय ने फिर की धारा 370 पर बयानबाजी, कश्मीरी नेताओं को दिया धन्यवाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.