scriptपुलिस को देख पेड़ पर चढ़ा अपराधी, पुलिस ने दबोचा | Seeing the police, the culprit climbed the tree, the police caught | Patrika News
छतरपुर

पुलिस को देख पेड़ पर चढ़ा अपराधी, पुलिस ने दबोचा

Seeing the police, the culprit climbed the tree, the police caught

 

छतरपुरFeb 21, 2021 / 11:35 pm

हामिद खान

Seeing the police, the culprit climbed the tree, the police caught

Seeing the police, the culprit climbed the tree, the police caught

छतरपुर. इनामी और फरार अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए हत्या के प्रयास के केस में एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गौरिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गौरिहार थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि थाना गौरिहार में मामले दर्ज हैं। फरार चल रहे 2000 रुपए के इनामी आरोपी शंकर राजपूत (48) पिता जागेश्वर राजपूत निवासी ग्राम लोधनपुरवा को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय लवकुशनगर में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गौरिहार जसवंत सिंह राजपूत व उनकी टीम उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, आरक्षक हरिशरण यादव, राजीव सैनी, कपिंद्र घोष, कुलदीप राय, हरिराम वर्मा, ज्योति, दृगपाल सिंह , कमलेश सिंह, चालके धर्मेंद्र यादव की अहम भूमिका रही। बताया कि इस मामले में 9 आरोपी थे जिनमें से 7 आरोपियों को गौरीहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपियों पर 2000-2000 कुल 14000/- रुपए का इनाम पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा घोषित किया गया था। मामले में अब मात्र एक आरोपी की गिरफ्तारी होना शेष है और एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शंकर राजपूत को जब पुलिस गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो आरोपी दौड़ कर एक पेड़ में चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को उतारने के लिए कहा गया लेकिन आरोपी नीचे उतरने को राजी नहीं हुआ। जिससे पुलिस ने पेड़ पर चढ़ कर आरोपी को सुरक्षित नीचे उतारा और गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो