scriptतुर्कीखापा से 15 हजार की सागौन बरामद | 15 thousand teak recovered | Patrika News
छिंदवाड़ा

तुर्कीखापा से 15 हजार की सागौन बरामद

पूर्व वन मंडल छिंदवाड़ा परिक्षेत्र की टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए सागौन लकड़ी जब्त की।

छिंदवाड़ाMar 18, 2019 / 04:46 pm

SACHIN NARNAWRE

1

वन विभाग की कार्यवाही में लाखों रुपए की कीमती सागौन की लकड़ी बरामद

उमरानाला. पूर्व वन मंडल छिंदवाड़ा परिक्षेत्र की टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए सागौन लकड़ी जब्त की। परिक्षेत्र अधिकारी एसएस राजपूत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम करेर बीट के ग्राम तुर्कीखापा में छापामार कार्रवाई की गई। इसमें संजय पिता बाबूजी युउतकर (32) वर्ष के घर में तलाशी ली गई। इस दौरान दस नग सागौन चरपट मिली, जिसका बाजार में मूल्य करीब 15 हजार रुपए है। मुख्य वनसंरक्षक एवं डीएफओ एसएस उददे के निर्देशन में छापामार कार्यवाही के बाद आरोपी पर मप्र वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 धारा 5(द्य) ग के तहत मामला दर्ज किया गया।
फर्नीचर दुकान की जांच- उमरानाला के राजेंद्र वाड़बुदे फर्नीचर दुकान में भी रविवार को जांच की गई। इस दौरान कारखाने में वन विभाग की टीम की जांच में अवैध लकड़ी नहीं पाई गई।
ये रहे कार्रवाई में
परिक्षेत्र अधिकारी एसएस राजपूत, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अरुण कुमार ठाकरे, आई एन पांडे एवं वनरक्षक मनोज धुर्वे, नामदेव तिजारे, जितेंद्र सिंह, राजू सोनी, शंकर पवार, नितेंद्र लोखंडे, सुनील राउत, दानसा कुमरे, वैद्यनाथ शर्मा, दामोदर सिरसवे, आशा भलावी, गोविंद पवार राम, नरेश वर्मा एवं वाहन चालक किशोर डोंगरे व वन विभाग स्टाफ उपस्थित रहा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो