scriptaadhar: जरूरतमंद इस वजह से लगा रहे चक्कर | aadhar: The needy is having an affair due to this | Patrika News
छिंदवाड़ा

aadhar: जरूरतमंद इस वजह से लगा रहे चक्कर

नगर निगम योजना कार्यालय में बढ़ रही शिकायतें,दोबारा जाने पर देना होता है शुल्क
 

छिंदवाड़ाFeb 27, 2020 / 11:59 am

manohar soni

aadhar.jpg

छिंदवाड़ा/आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डाटा अपडेट के साथ कोई व्यक्ति पता बदलवाना चाहें तो सेंटर संचालक साफ इनकार कर रहे हैं और एक सप्ताह बाद आने को कह रहे हैं। ऐसी स्थिति में संबंधित को दोबारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। नगर निगम के योजना कार्यालय के आधार सेंटर में यह शिकायत बढ़ती जा रही है। इसे आधार का काम देख रहे ई-गर्वनेंस विभाग में भी पहुंचाया गया है।
यूआईडीएआई की आधार अपडेट नीति के अनुसार जो बच्चे 5 या 15 साल के हो गए हैं,उनका बायोमेट्रिक डाटा का अपडेट कराना अनिवार्य किया गया है। इस आयु वर्ग होने पर दो साल के अंदर आधार अपडेट नहीं होता है तो उसका आधार नम्बर निलंबित हो जाएगा। इस अवधि के दौरान आधार बायोमैट्रिक अपडेट पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे कम या अधिक आयु के आने पर शुल्क का प्रावधान है। इस नीति के अनुरूप लोग इस समय अपने बच्चों को लेकर आधार केन्द्र पहुंच रहे हैं। बायोमैट्रिक अपडेट कराने के दौरान कोई व्यक्ति यदि पता बदलवाने का अनुरोध करता है तो आधार सेंटर के संचालक या कर्मचारी उन्हें साफ इनकार कर देते हैं। एक सप्ताह बाद आने की तिथि दे रहे हैं। जबकि यह आधार सेवा शर्तो का स्पष्ट उल्लंघन है। योजना कार्यालय में संचालित निजी आधार सेंटर संचालक और कर्मचारियों का रवैया हर किसी को खल रहा है। इस संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित ई-गर्वनेंस विभाग के अधिकारी अतुल शर्मा का कहना है कि आधार केन्द्र संचालकों को जरूरतमंदों के अनुरोध के अनुरूप सेवाएं दी जाना चाहिए। इस शिकायत का निराकरण कराया जाएगा।
….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो