scriptAchievement: ढाई प्रतिशत मतदान घटा, फिर भी प्रदेश में अव्वल छिंदवाड़ा | Patrika News
छिंदवाड़ा

Achievement: ढाई प्रतिशत मतदान घटा, फिर भी प्रदेश में अव्वल छिंदवाड़ा

– मतदाताओं को मिल रही शाबासी
– चार चरण की वोटिंग में सबसे ज्यादा 79.59 प्रतिशत

छिंदवाड़ाMay 16, 2024 / 06:18 pm

prabha shankar

Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में इस बार मतदान प्रतिशत वर्ष 2019 के मुकाबले 2.50 प्रतिशत जरूर घट गया है, फिर भी छिंदवाड़ा पूरे प्रदेश में प्रथम आ गया है। चार चरण के मतदान के बाद निर्वाचन आयोग ने 29 लोकसभा क्षेत्र के वोटिंग आंकड़े जारी हुए तो इस संसदीय क्षेत्र का मतदान 79.59 प्रतिशत ज्यादा रहा। 19 अप्रेल को प्रथम चरण में जब मतदान हुआ था, तब वोटिंग प्रतिशत में गिरावट को गंभीरता से लिया गया था। इसका कारण शादी-ब्याह, गर्मी और मतदाताओं की उदासीनता माना गया था। चौथे चरण की वोटिंग के बाद यह स्पष्ट हो गया कि छिंदवाड़ा के मतदाताओं से ज्यादा उदासीन दूसरे इलाके के वोटर हैं। इस स्थिति को देखते हुए एक बार फिर छिंदवाड़ा को निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता जागरूकता का सम्मान व पुरस्कार तय हो गया है।

पिछले चुनाव की अपेक्षा इस तरह गिरा मतदान प्रतिशत

छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र का रिकॉर्ड देखा जाए तो वर्ष 2019 में मतदान प्रतिशत 82.16 था। यह वर्ष 2024 में घटकर 79.59 प्रतिशत पर आ गया। वोटर्स के इस व्यवहार को राजनीतिक दृष्टि से पढऩे की कोशिश पिछले एक माह से हो रही है। आगामी चार जून तक चर्चाओं का दौर जारी रहेगा।

जुन्नारदेव को छोड़ हर विधानसभा में आई कमी

लोकसभा चुनाव 2019 और 2024 की तुलना की जाए तो जुन्नारदेव में ही मामूली 0.55 प्रतिशत मतदान बढ़ा है। शेष विधानसभा अमरवाड़ा में 2.12 प्रतिशत, चौरई 4.46, सौंसर 3.04, छिंदवाड़ा 3.77, परासिया 2.33, पांढुर्ना 2.02 प्रतिशत मतदान की कमी आई है। मतदान में गिरावट को राजनीतिक समीक्षक अपने-अपने चश्मे से देख रहे हैं।

  • टॉप टेन लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत
  • छिंदवाड़ा 79.83
  • राजगढ़ 76.04
  • खरगोन 76.03
  • देवास 75.48
  • मंदसौर 75.27
  • विदिशा 74.48
  • उज्जैन 73.82
  • बैतूल 73.53
  • बालाघाट 73.45
  • मण्डला 72.84
  • गुना 72.43

Hindi News/ Chhindwara / Achievement: ढाई प्रतिशत मतदान घटा, फिर भी प्रदेश में अव्वल छिंदवाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो